जम्मू कश्मीर: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को नोटिस जारी किया है। खबरों के मुताबिक ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री को 31 मई को दिल्ली में स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब्त हुई थी संपत्ति ईडी […]
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को नोटिस जारी किया है। खबरों के मुताबिक ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री को 31 मई को दिल्ली में स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है।
ईडी ने साल 2020 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। बताया जा रहा है कि ईडी की ये कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है जब जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के आर्थिक गड़बड़ी को लेकर अब्दुल्ला से ईडी ने कई बार पूछताछ कर चुकी है।
अभी हाल ही में कश्मीरी लोगों पर लगातार बढ़ हमले को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाला हर हमला कश्मीर की आत्मा पर हमले के बराबर है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी केंद्र सरकार के उस दावे के विपरीत है, जिसमें घाटी में सामान्य स्थिति होने की बात कही जाती है।
बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे (प्रधानमंत्री मोदी) पूरी दुनिया में चिल्लाते फिरते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन यहां कुछ ठीक नहीं हुआ है। जो भाजपा सरकार है वो इस मामले को मजहब के आधार पर देख रही है कि कश्मीर एक मुस्लिम बहुमत राज्य है इसलिए लोग मरते हैं तो मरने दो।
गौरतलह है कि कि जम्मू कश्मीर में 25 मई को आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट्ट को गोली मार दी थी। उनकी मौत के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की खोज में लगे हुए थे। इसी बीच खबर आई है कि सुरक्षाबलों ने उन दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है, जिन्होंने अमरीन भट्ट पर गोली चलाई थी। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी कश्मीर के अवंतीपुरा में मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने अमरीन भट के हत्यारों को मार गिराने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया था और करीब 2 दिन बाद दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार