CM : महाराष्ट्र के पूर्व CM और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी का निधन

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन कल देर रात हो गया, वो 86 वर्ष के थे. बता दें कि एक दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में हो रहा था. अस्पताल की ओर से दी गई […]

Advertisement
CM : महाराष्ट्र के पूर्व CM और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी का निधन

Shiwani Mishra

  • February 23, 2024 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन कल देर रात हो गया, वो 86 वर्ष के थे. बता दें कि एक दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में हो रहा था. अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें आईसीयू में रखा गया था और उनकी हालत बहुत गंभीर थी. बता दें कि तड़के उन्होंने अंतिम सांसे लीं. साथ ही मनोहर जोशी के बेटे उमेश ने कहा है कि जोशी का दाह संस्कार शिवाजी पार्क श्मशान घाट में होने वाला है. तब तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए माटुंगा स्थित उनके घर पर रखा जाएगा.

नेता मनोहर जोशी का निधनVeteran shivsena leader manohar joshi says mext cm will be from shivsena

बता दें कि बयान के अनुसार ‘महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को 21 फरवरी 2024 को पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, और उन्हें चिकित्सकों की निरक्षण में आईसीयू में रखा गया था और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं भी दी जा रही थीं’.

मुख्यमंत्री बनने वाले शिवसेना के पहले नेताजोशी असलो तरी ज्योतीषी नाही, महायुती 200 जागा पार करणे कठीण: मनोहर जोशी | 📰 LatestLY मराठी

86 वर्षीय वरिष्ठ शिवसेना नेता मनोहर जोशी को पिछले साल मई में स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था,और जोशी 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे और राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले शिवसेना के नेता थे. वो एक सांसद भी रह चुके हैं और उन्होंने 2002 से 2004 तक केंद्र में वाजपेयी आदिवासी सरकार के कांग्रेस अध्यक्ष के तौर में कार्य किया है. अपने शुरुआती दिनों में वो आरएसएस से जुड़े थे और बाद में उन्होंने अपना राजनीतिक करियर शिव सेना के साथ शुरू किया.

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ की हुई आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

Advertisement