नई दिल्ली. भारतीय चुनाव प्रणाली में सुधार की बयार लाने वाले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का आज यानी रविवार को 87 की उम्र में निधन हो गया. शेषन भारत के 10वें मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे. हाल ही में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि- टीएन शेषन एक अच्छे और सच्चे नेता थे, मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
टीएन शेषन ने चेन्नई स्थित अपने आवास पर अपनी अंतिम सांसे ली. भारत में चुनाव व्यवस्था को सुधारने का श्रेय टीएन शेषन को ही जाता है. शेषन साल 1990 से 1996 के दौरान भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त रह चुके हैं. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पद संभालनें से पहले टीएन शेषन साल 1989 में भारत के 18वें कैबिनेट सेक्रेटरी का पद संभाल रहे थे. सन् 1996 में उन्हें सरकारी सेवाओं के लिए रमन मेग्सेस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीएन शेषन को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजली देते हुए लिखा कि टीएन शेषन एक उत्कृष्ट सिविल सेवक थे. उन्होंने अत्यंत परिश्रम और निष्ठा के साथ भारत की सेवा की. चुनावी सुधारों के प्रति उनके प्रयासों ने हमारे लोकतंत्र को मजबूत और अधिक सहभागी बनाया है. उनके निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है. शांति.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट करते हुए लिखा- मैं पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री टीएन शेषन जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने भारत की चुनावी संस्था को सुधारने और मजबूत बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है. राष्ट्र उन्हें हमेशा लोकतंत्र के सच्चे मशालची के रूप में याद रखेगा. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
Also Read, ये भी पढ़ें– Maharashtra Govt Formation: बीजेपी नहीं जुटा पाई नंबर, अब राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्योता, एनसीपी ने समर्थन के लिए रखी NDA छोड़ने की शर्त
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…