नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 26 मई को खत्म हो रहा है. ये 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. अब इनकी जगह प्रवीण सूद की नए सीबीआई डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति हुई है.
सुबोध कुमार जायसवाल ने सीबीआई डायरेक्टर का पद 26 मई 2021 को संभाला था, इससे पहले वो मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. पीएम, सीजेआई और लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता की एक चयन समिती ने इनकी नियुक्ती की थी, सीबीआई डायरेक्टर के पद पर 2 साल के लिए नियुक्ती होती है, वहीं इसके कार्यकाल को 5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के नए अध्यक्ष प्रवीण सूद होंगे. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमिटी ने तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए थे. अब इसमें से कर्नाटक के विवादित डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने प्रवीण के नियुक्ति का आदेश दिया है.
बता दें कि शनिवार को सीबीआई चीफ के लिए हाईलेवल मीटिंग की गई थी. इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे. ये कमेटी ही जांच ब्यूरो के नए अध्यक्ष का चुनाव करती है. सीबीआई के नए चीफ 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, फिलहाल नए पद को संभालने से पहले वो कर्नाटक के डीजीपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. दरअसल इनका नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में पहले से ही सबसे आगे चल रहा था.
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है,…
बिधूड़ी के बयान पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बुरी तरह भड़क उठे…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस…
हाल ही में ओडिशा के नयागढ़ जिले के एक जंगल में एक दुर्लभ मेलेनिस्टिक तेंदुए…
बांग्लादेश की लोअर कोर्ट के ये सभी 50 जज मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी…