Former CBI chief Alok Verma Retirement: केंद्र सरकार सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है. खबरों के मुताबिक गुरुवार को फायर सर्विसेज के महानिदेशक का पद ग्रहण न करने पर गृह मंत्रालय ने उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सकता है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार अलोक वर्मा को पेंशन के बाद मिलने वाली पेंशन लाभ पर रोक लगा सकती है.
नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा को फायर सर्विसेज के महानिदेशक का पद ग्रहण न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है. न्यूज चैनल एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार आलोक वर्मा को पेंशन के बाद मिलने वाले लाभ रोक सकती है. इससे पहले गृह मंत्रालय ने आलोक वर्मा को पत्र लिखकर आखिरी दिन ऑफिस आने के लिए कहा था. बता दें कि आलोक वर्मा की रिटायरमेंट की तारीख 31 जनवरी थी. आलोक वर्मा गृह मंत्रालय के पत्र के बावजूद नई नौकरी पर नहीं गए थे. ऐसे में सरकार उन पर कार्रवाई कर सकती है.