China-Taiwan Tension: स्पीडबोट लेकर ताइवान में घुसा चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन, मची अफरातफरी, हुई कारवाई

नई दिल्ली: ताइवान के तट रक्षक ने चीनी नौसेना के एक पूर्व कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया है। यह चीनी सदस्य अवैध तरीके से अपनी स्पीडबोट लेकर ताइपे बंदरगाह के पास पहुंच गया था.

जब चीनी नौसेना का एक पूर्व अधिकारी स्पीडबोट से ताइवान पहुंचा तो वहां हंगामा मच गया। इस संबंध में मंगलवार (11 जून 2024) को वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि चीन के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वह स्पीडबोट का उपयोग करके अवैध रूप से ताइपे बंदरगाह में प्रवेश कर गया था। गिरफ्तार व्यक्ति चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन है.

कैप्टन ने क्या नाम बताया?

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को चीनी स्पीडबोट ताइपे शहर की ओर जा रही तमसुई नदी में प्रवेश करने के बाद एक अन्य नाव से टकरा गई. गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम रुआन बताया है. उसका दावा है कि वह चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन है। यह एक दिन पहले ही चीन के तटीय शहर फ़ूज़ौ के निंगडे बंदरगाह से रवाना हुआ था।

चीनी स्पीडबोट से क्या मिला?

गिरफ्तार पूर्व चीनी अधिकारी ने बताया कि चीनी अधिकारियों के उत्पीड़न के कारण वह शरण लेने के लिए ताइवान आए हैं। फिलहाल ताइवान इस घटना को अलग नजरिए से देख रहा है और स्पीडबोट के जरिए ताइपे पहुंचने को गंभीर सुरक्षा खामी मान रहा है, वहीं दोनों देशों के बीच जारी तनाव के दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ताइवान के तट रक्षक ने कहा कि स्पीडबोट से कोई भोजन या पेय पदार्थ नहीं मिला.

हो सकती है चीन की रणनीति

ताइवानी तटरक्षक बलों के अनुसार, गिरफ्तार चीनी व्यक्ति ने कहा कि उसे ‘अनुचित बयान’ देने के लिए चीनी अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया गया था, जिसके कारण वह ताइवान भागना चाहता था। ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने मंगलवार को कहा कि यह चीन की घुसपैठ कराने की रणनीति हो सकती है. ‘ताइवान न्यूज’ के मुताबिक, इस घटना के बाद देश का रक्षा मंत्रालय चीनी जहाजों की घुसपैठ रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगा.

Also read….

आदित्य को फैंस ने बुलाया ‘दामाद’ तो चंकी ने किया गजब का रिएक्ट

Tags

Chinachina taiwan tensionChinese Navy officerChinese officer arrestedChinese officer reached TaiwanFormer Chinese Navy officerinkhabarNavy officer reached TaiwanspeedboatTaiwan
विज्ञापन