नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी आज राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मांझी और शाह की मुलाकात को लेकर पटना के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषक हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की अटकलें लगा रहे हैं। मालूम हो मांझी इस वक्त बिहार में राजद-जेडीयू-कांग्रेस के महागठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन वो पहले बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए में भी रह चुके हैं।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं। दोनों नेताओं ने कल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ लंबी बैठक की थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। नीतीश-तेजस्वी इसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। यहां भी उनकी AAP नेताओं के साथ लंबी चर्चा हुई।
दरअसल, नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से भी मुलाकात की थी। नीतीश का प्रयास है कि सभी विपक्षी दल साथ आकर केंद्र की सत्ता में पिछले 9 सालों से काबिज भारतीय जनता पार्टी को 2024 के आम चुनाव में टक्कर दें। ऐसे में आज जीतनराम मांझी का अमित शाह से मुलाकात करने जाना उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अगर मांझी बिहार में महागठबंधन का साथ छोड़ देते हैं तो नीतीश अपने ही राज्य में विपक्ष को एकजुट रखने में असफल साबित होंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को जुटाने की उनकी कोशिशों को धक्का लगेगा।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…