नई दिल्ली, तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार ‘अग्निपथ’ योजना लेकर आई है, इस योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को सेना में मौका दिया जाएगा. इन युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा, इस साल इस योजना के तहत 46 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी. इनमें से 25% युवाओं को चार साल बाद सेना में स्थाई नौकरी दे दी जाएगी, जबकि बाकी के 75% अग्निवीरों को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा.
अग्निपथ स्कीम पर आर्मी चीफ जनरल वीपी मलिक ने कहा कि ‘अग्निपथ योजना’ सोशल, इकोनॉमिक और लड़ाई लड़ने में तकनीक के इस्तेमाल के हिसाब से बनाई गई है, ना कि इसे बजट को देखकर तैयार किया गया है. इस योजना को तैयार करने में भारतीय सेना के अधिकारी दो साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं. वहीं, देश के कई हिस्सों में इस योजना का विरोध भी हो रहा है. इसपर रिटायर्ड अधिकारियों ने भी कहा कि इस योजना का विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीते 2 साल से सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है. युवाओं ने इसके लिए कई टेस्ट भी दिए हैं. उन्हें कोई कॉल नहीं आई है और अब ये प्रदर्शन को स्वाभाविक है क्योंकि जो भर्ती होना चाहते थे, अगर उन्हें मौका नहीं मिला, तो अफसोस होगा.
अग्निपथ स्कीम के तहत सिपाहियों, एयरमैन और सेलर्स की भर्ती होगी, इनकी आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए. अग्निवीरों के लिए भी मेडिकल और फिजिकल फिटनेस के नियम वही रहेंगे, जो अब तक अन्य सैनिकों के लिए होते हैं. 10वीं और 12वीं पास युवाओं को अग्निवीर के तौर पर अलग-अलग पदों पर मौका दिया जाएगा.
अग्निवीर के तौर पर जिन सैनिकों का 4 साल का कार्यकाल पूरा होगा, उन्हें दूसरे संस्थानों में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे और उन्हें प्राथमिकता भी दी जाएगी, इसके अलावा 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में लंबी अवधि की सेवा के लिए भी चयनित किया जाएगा. अग्निवीरों की पहली भर्ती 90 दिनों के भीतर ही की जाएगी. इस साल पहले बैच में कुल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, वहीं आने वाले वर्षों में इस संख्या के और बढ़ने की भी उम्मीद है. अग्निवीरों को सेवामुक्त किए जाने के बाद भी उन्हें दूसरी नौकरी हासिल करने में आसानी हो, इसके लिए ‘अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट’ जारी किया जाएगा.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…