नई दिल्लीः भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत को राहुल गांधी जैसे नेता की जरूरत है और वह देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. राहुल के अध्यक्ष बनने पर कुलकर्णीं ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया कि आज मैं अधिक आश्वस्त हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्हें बनना भी चाहिए. एक नए नेता का उदय हुआ है. भारत को ऐसे नेता की जरूरत है.’ उन्होंने राहुल गांधी की सराहना करते हुए उन्हें ‘वास्तव में गांधीवादी राजनीतिक विचार’ रखने वाला व्यक्ति बताया.
कुलकर्णीं के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए राहुल जी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं. वहीं आप प्रवक्ता आशुतोष ने भी राहुल गांधी को ट्वीट करके शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ‘तमाम राजनीतिक मतभेदों के बावजूद मैं कह सकता हूं कि सोनिया गांधी ने बेहद मर्यादित आचरण के साथ पार्टी का नेतृत्व किया. मैं उनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूं.’
सुधींद्र कुलकर्णी ने कांग्रेस की भूतपूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें साहसी महिला बताया. कुलकर्णी ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए वास्तव में गांधीवादी राजनीतिक विचार वाला व्यक्ति बताया. शनिवार को अध्यक्ष पद संभालने के बाद अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. बता दें राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के तौर जिम्मेदारी संभाली. इससे पहले पिछले 19 साल से सोनिया गांधी पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल रही थीं. राहुल की ताजपोशी के दौरान सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर के बयान से गुजरात में कांग्रेस हारेगी जीत रही 30 सीटें, सट्टा बाजार में 800 करोड़ दांव पर!
कांग्रेस अध्यक्ष पद सौंपने के बाद भावुक हुईं सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने चूम लिया माथा
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…