नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ समय से विवादों में चल रहे हैं. वहीं भाजपा राहुल गांधी पर लगातार निशाना साध रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारण ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला. सीतारमण ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीतरमण ने कहा कि कई बार अपने गलत बयानों की वजह से माफी मांग चुके हैं.
सीतारमण ने कहा कि लग रहा है राहुल गांधी भूल गए है कि गलत बयानबाजी के चलते वे कई बार माफी मांग चुके है. उन्होंने कहा कि राफेल के मुद्दे पर जब गलत बयान दिया था तो सुप्रीम कोर्ट में जाकर माफी मांगी थी. इससे पहले उन्होंने आरएसएस के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी और माफी मांगी थी. राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कहा था मैं सावरकर नहीं जो माफी मांगू मैं गांधी हूं.
बता दें कि, राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावरकर का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि वह सरकार से नहीं डरेंगे, सरकार उनको डरा नहीं सकती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने सूरत में अपराधिक मानहानि मामले में इसलिए माफी नहीं मांगी क्योंकि उनका नाम गांधी है, सावरकर नहीं. गांधी किसी से माफी नहीं मांगता है. राहुल के इसी बयान पर सावकर के पोते ने कहा है कि देशभक्तों के नाम का प्रयोग राजनीति चमकाने के लिए करना गलत है. इस मामले पर उनके (राहुल गांधी) खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…