नौकरी-चाकरी भूलो! हरियाणा में इस पार्टी की सरकार आई तो घर बैठे मिलेंगे हर महीने 11 हजार

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी, कांशीराम (ASP) के गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र को जारी कर दिया. जेजेपी के प्रमुख और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में एसपी प्रमुख चंद्रशेखर रावण के साथ गठबंधन का घोषणा पत्र जारी किया. दोनों दलों ने इस मेनिफेस्टो को जनसेवा पत्र नाम दिया है.

युवाओं के लिए बड़ी घोषणा

JJP-ASP गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. मेनिफेस्टो के मुताबिक अगर राज्य में जेजेपी-एसपी के गठबंधन सरकार बनती है तो बेरोजगार युवाओं को हर महीने 11 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. वहीं आंगनवाड़ी वर्कर्स का मानदेय 21 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा. इसके साथ ही बुढ़ापा पेंशन को 5100 रुपये कर दिया जाएगा.

कई और बड़े ऐलान भी किए

इसके साथ ही जेजेपी-एसपी गठबंधन ने हरियाणा की जनता के लिए कई और बड़े ऐलान किए हैं. जिसमें फसलों की एमएसपी पर खरीद. साथ ही फसल के खराब होने पर 25 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

रेपिस्ट राम रहीम ने की पैरोल की मांग, क्या है सरकार की मंशा, हरियाणा चुनाव में होगा खेला!

Tags

Chandrashekhar Ravandushyant chautalaHaryana ElectionsHaryana Newsinkhabarjjpsp
विज्ञापन