• होम
  • देश-प्रदेश
  • Forest Fire: उत्तराखंड में ‘अग्नि का तांडव’, आग बुझाने उतरी सेना

Forest Fire: उत्तराखंड में ‘अग्नि का तांडव’, आग बुझाने उतरी सेना

नई दिल्ली। Forest Fire: उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि आग बुझाने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ रही है। आग बुझाने में सेना इसमें जुट गई है। Mi हेलीकॉप्टर की सहायता से सेना आग बुझाने में लगी हुई है। बता दें कि धुएं […]

Forest Fire
inkhbar News
  • April 27, 2024 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। Forest Fire: उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि आग बुझाने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ रही है। आग बुझाने में सेना इसमें जुट गई है। Mi हेलीकॉप्टर की सहायता से सेना आग बुझाने में लगी हुई है। बता दें कि धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर जंगलों में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 33.34 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ। बढ़ती आग को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों से अलर्ट रहने और सभी विभागों के साथ समन्वय कर उसकी रोकथाम के उपाय करने को कहा है।

जंगलों में भीषण आग

नैनीताल जिला मुख्यालय के पास के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। आग से पाइन्स क्षेत्र में स्थित हाईकोर्ट कॉलोनी के पास भी खतरा पैदा हो गया है, वहीं इलाके में यातायात भी प्रभावित हुआ है। वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही सेना के जवान भी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।

हेलीकॉप्टर की मदद

पाइन्स के पास ही स्थित भारतीय सेना के संवेदनशील इलाके तक आग के पहुंचने की आशंका को देखते हुए आग को जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए फिलहाल नैनी झील में नौकायन सेवा पर रोक लगा दी है, वहीं आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की सहायता लेने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Sandeshkhali: ‘ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए’, संदेशखाली में हथियार मिलने पर बीजेपी हमलावर

Jammu Kashmir: जम्मू के रामबन में कुदरत का कहर, जमीन धंसने से 50 से ज्यादा घरों में आईं दरारें