Foreign Students Rise In India: विदेशी छात्रों में भारत में पढ़ाई करने का रुझान बढ़ा है। शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में विदेशों से कुल 49,348 छात्रों ने भारत में दाखिला लिया है। जबकि उसके पिछले साल भारत में विदेशी छात्रों का ये आंकड़ा 47,427 था।
Foreign Students Rise In India: विदेशी छात्रों में भारत में पढ़ाई करने का रुझान बढ़ा है। शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में विदेशों से कुल 49,348 छात्रों ने भारत में दाखिला लिया है। जबकि उसके पिछले साल भारत में विदेशी छात्रों का ये आंकड़ा 47,427 था।
इतना ही नहीं सिर्फ भारत में विदेशी छात्रों के दाखिले की संख्या ही नहीं बढ़ी बल्कि देशों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 2019 तक 164 देशों के छात्रों ने अपने छात्रों को भारत भेजा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में देशों की संख्या 168 हो गई है।
बीटेक पहली पसंद
अकेले बीटेक में 9,503 विदेशी छात्र हैं, इसके बाद बीएससी में 3964 छात्र और बीबीए में 3290 विदेशी छात्र हैं। बीई (2596), बीफार्मा (2451 छात्र), बीए (2295), और बीसीए (1820) भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की अगली पसंद हैं।