पद्मावती के विरोध में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, ‘विदेशी ताकतें हिंदुओं को बदनाम कर रही हैं’

स्वामी ने कहा कि आजकल कई फिल्में आ रही हैं और इनमें काफी पैसा खर्च होता है. दुबई के लोग चाहते हैं कि सिनेमा में मुसलमान राजाओं को हीरो की तरह पेश किया जाए और हिंदू महिलाओं को ऐेसा दिखाया जाए कि वह उनसे रिश्ता बनाने के लिए तैयार थीं.

Advertisement
पद्मावती के विरोध में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, ‘विदेशी ताकतें हिंदुओं को बदनाम कर रही हैं’

Aanchal Pandey

  • November 11, 2017 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. फिल्म का विरोध करने वालों की फेहरिस्त में अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का नाम भी जुड़ गया है. बीजेपी सांसद स्वामी का कहना है कि इस फिल्म से विदेशी ताकतें हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश कर रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्वामी ने कहा कि आजकल कई फिल्में आ रही हैं और इनमें काफी पैसा खर्च होता है. दुबई के लोग चाहते हैं कि सिनेमा में मुसलमान राजाओं को हीरो की तरह पेश किया जाए और हिंदू महिलाओं को ऐेसा दिखाया जाए कि वह उनसे रिश्ता बनाने के लिए तैयार थीं. वहीं शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावती की रिलीज़ पर रोक लगाने से मना कर दिया था.

हालांकि स्वामी के बयान से लग रहा है कि इस फिल्म से जुड़ा विवाद फिलहाल थमने वाला नहीं है. बीजेपी नेता स्वामी का कहना है कि इस फिल्म की फंडिंग दुबई से हुई है. उन्होंने पद्मावती के निर्माताओं पर सवाल दागते हुए कहा कि हिंदू महिलाओं को बदनाम करने के लिए दुबई से पैसा आ रहा है. उन्होंने कहा कि पद्मावती इस साजिश का हिस्सा है. इससे पहले फिल्म जोधा-अकबर में भी जोधाबाई को हल्के में दिखाने की कोशिश की गई. स्वामी ने कहा कि ऐसी ज्यादातर फिल्में बीते दस साल में आई हैं. यूपीए सरकार के दौरान इन चीजों को प्रोत्साहित किया गया.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हमें इसके पीछे यह ध्यान देना होगा कहीं कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं है. स्वामी ने कहा कि भंसाली को मिल रहे पैसों की जांच प्रवर्तन निदेशालय को करनी चाहिए. बता दें कि इस फिल्म को लेकर शुरू से ही क्षत्रिय समाज की ओर से विरोध प्रदर्शित किया जा रहा है. उनका कहना है कि फिल्म में रामी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच प्रेम संबंध को दिखाया गया है, जो गलत है.

पद्मावती विवाद: दीपिका पादुकोण ने ट्वीटर पर ठहाका मारा और फिर घूंसा चला दिया

Tags

Advertisement