नई दिल्ली। इस बार SCO समिट यानी शंघाई सहयोग संगठन 4 मई यानी कल गोवा में होगा। इसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है। कल के मीटिंग में इस संगठन के विदेश मंत्री भाग लेंगे। अब इसी बीच खबर आई है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ समिट में भाग लेने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो कल यानी 4 मई को होने वाले SCO समिट में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं। पाक के विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी है कि SCO समिट में शामिल होने वाले प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा की जाएगी। कल यानी 4 मई से शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाईजेशन (SCO ) की विदेश मंत्री परिषद् की मीटिंग है। यह मीटिंग 4 और 5 मई को गोवा में होनी है। जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री एस. जयशंकर के द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री को न्योता भेजा गया था। जिसके साथ चीन, रूस सहित SCO के अन्य सदस्य देशों को भी न्योता भेजा गया है। इस बात से सभी वाकिफ है कि भारत और पाकिस्तान के संबंध इस वक्त बिल्कुल भी ठीक नहीं है, और 2014 के बाद ये किसी भी पाकिस्तानी नेता का पहला दौरा होगा।
शंघाई सहयोग संगठन(Shanghai Cooperation Organisation) एक स्थायी अंतरसरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है।यह एक ऐसा संगठन है जिसमें कई देशों की सरकारें भागीदार हैं। एससीओ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस संगठन के सदस्य देश अलग-अलग मुद्दों के लिए एक दूसरे का सहयोग करते हुए काम करते हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…