नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को दिल्ली के न्यू महावीर नगर स्थित श्री गुरु अर्जुन देव जी गुरुद्वारा पहुंचें और अरदास की. इसके बाद विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान से आकर भारत में रह रहे सिखों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. […]
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को दिल्ली के न्यू महावीर नगर स्थित श्री गुरु अर्जुन देव जी गुरुद्वारा पहुंचें और अरदास की. इसके बाद विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान से आकर भारत में रह रहे सिखों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.
विदेश मंत्री जयशंकर ने अफगानिस्तान से भारत आए सिखों से मुलाकात करने के बाद कहा कि उन्हें सुरक्षित वापस लाना हमारी जिम्मेदारी थी. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हुए हमलों से वहां स्थित गुरुद्वारों को काफी नुकसान पहुंचा. उनकी मरम्मत में सरकार हर संभव मदद करेगी. इसके साथ ही नागरिकता, पासपोर्ट और वीजा हासिल करने में आने वाली परेशानियों को भी दूर किया जाएगा.
इसके साथ ही एस जयशंकर तिलक नगर भी पहुंचे, जहां उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ित गंगा कौर और अन्य लोगों से मुलाकात की. साथ ही प्रसिद्ध फोटोग्राफर नरेंद्र बेदी और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एसके गुलाटी से मिलकर विदेश मंत्री ने उन्हें मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका भेंट की. इसके अलावा जयशंकर बसईं दारापुर भी पहुंचे, यहां उन्होंने पिछले साल यूक्रेन से सुरक्षित ले गए छात्र और उसके परिवार से मुलाकात की.