नई दिल्ली। Foreign Funding: दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की द्वारा दायर की गई चार्जशीट में आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाया गया है। बतै दें कि इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी नाम है। इस बीच AAP की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि ED ने अगस्त 2022 में गृह मंत्रालय को बताया था कि आम आदमी पार्टी को साल 2014 से 2022 के दौरान FCRA, RPA का उल्लंघन करते हुए दूसरे देशों से फंडिंग मिली। मालूम हो कि राजनीतिक दल विदेशी चंदा नहीं ले सकते हैं।
आम आदमी पार्टी को कनाडा, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, सऊदी अरब, UAE, कुवैत, ओमान समेत कई दूसरे देशों से फंडिंग मिली है। ईडी ने गृह मंत्रालय को बताया कि राजनीतिक दलों पर विदेशी चंदे पर लगे बैन से बचने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने अकाउंट में पैसा देने वालों की पहचान को छुपाया था। बता दें कि ये विदेशी फंडिंग सीधा आम आदमी पार्टी के IDBI बैंक में आया था।
ED के अनुसार, आप विधायक दुर्गेश पाठक का भी नाम शामिल है। बता दें कि उनके पर्सनल अकाउंट में विदेश से पैसा ट्रांसफर किया गया। विदेशों से फंड भेजने वाले अलग-अलग लोगों ने एक ही पासपोर्ट नंबर, क्रेडिट कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर का उपयोग किया था। मालूम हो कि फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) तथा रिप्रेसेंटशन ऑफ पीपल एक्ट (RPA) के तहत सियासी दलों के लिए विदेशी फंडिंग लेने पर बैन है और यह एक अपराध की श्रेणी में आता है।
बीजेपी का मोहरा बताए जाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, कहा- एक गुंडे को बचाने के लिए…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…