नई दिल्ली : भारत जनसँख्या के आधार पर विश्व में प्रथम स्थान रखता है. और इसी भारत देश से प्रतिवर्ष लोग दूसरे देशों में जाते हैं और उनमे लोग विदेशी नागरिकता ले कर वहीँ बस जाते हैं. दुनिया भर के विकसित देशों में लगातार भारतीयों की संख्या में वृद्धि हो रही है. यही नहीं विश्व […]
नई दिल्ली : भारत जनसँख्या के आधार पर विश्व में प्रथम स्थान रखता है. और इसी भारत देश से प्रतिवर्ष लोग दूसरे देशों में जाते हैं और उनमे लोग विदेशी नागरिकता ले कर वहीँ बस जाते हैं. दुनिया भर के विकसित देशों में लगातार भारतीयों की संख्या में वृद्धि हो रही है. यही नहीं विश्व के कई देशों में भारतीय मूल के लोग शीर्ष नेतृत्व कर रहे हैं जिससे भारतवंशियों की धाक बढ़ रही है. आमिर देशो की नागरिकता में भारत सबसे आगे है. यह ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) ने कहा है। यह 38 देशों का संगठन है, जिसमें दुनिया भर के अमीर और विकसित देश शामिल हैं।
भारत के लोगों की पहली पसंद अमेरिका है. कनाडा भी दूसरे देशों के लोगों को नागरिकता दे रहा है. OECD की अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन रिपोर्ट 2023 के मुताबिक अमीर देशों की नागरिकता लेने में भारतीय सबसे आगे हैं. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन रिपोर्ट 2021 के मुताबिक 4 लाख भारतीय ओईसीडी देश गए, जिनमें से 1 लाख 33 हजार भारतीयों को वहां की नागरिकता प्राप्त हो गई। यह किसी अन्य देश से ज्यादा है। 2019 में यह संख्या करीब डेढ़ लाख थी।
अमेरिकी नागरिकता सबसे ज्यादा
56,000 भारतियों ने अमेरिका की नागरिकता ली है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है इसी के साथ कनाडा तीसरे नंबर पर रहा. कनाडा में भारतीयों की संख्या लगातार बाद रही है. ओईसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की नागरिकता लेने वाले भारतियों की संख्या 174 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल ओईसीडी देशों की नागरिकता लेने वाले लोगों की संख्या भी 25 प्रतिशत बढ़ी है, इसमें पिछली बार से 28 लाख की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इन देशों की नागरिकता लेने में भारत 2019 से ही पहले स्थान पर है।