Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather: दिल्ली एनसीआर में आज फिर बारिश का अनुमान, इस दिन से बढ़ना शुरू होगा तापमान

Weather: दिल्ली एनसीआर में आज फिर बारिश का अनुमान, इस दिन से बढ़ना शुरू होगा तापमान

नई दिल्ली। आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम सुहाना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती हैं। इस दौरान दिन में हवाओं की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर […]

Advertisement
बारिश
  • April 3, 2023 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम सुहाना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती हैं। इस दौरान दिन में हवाओं की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों में आंधी के साथ भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

भारत मौसम विभाग ने 3-4 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आंधी के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान और वेस्ट यूपी के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं 5 अप्रैल के बाद से उत्तर पश्चिम, मध्य एवं पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

गर्मी देगी दस्तक

बारिश के लंबे दौर  के बाद अब भारत के अधिकांश हिस्सों में चुभने वाली गर्मी दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग की माने तो अप्रैल से लेकर जून महीने तक कई राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों और प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के ज्यादातर इलाकों में अप्रैल से जून माह के बीच गर्मी में लगातार बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि अगले हफ्ते से बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब समेत दिल्ली में प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना है।

Advertisement