Doctor strike नई दिल्ली. Doctor strike राजधनी दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एक संघ ने NEET-PG 2021 की काउंसलिंग पर हो रही देरी पर अपना आंदोलन तेज करते हुए कहा कि यदि जल्द इस मामले पर सरकार कार्रवाई नहीं करती तो उसके सदस्यों को सामूहिक इस्तीफा देने के […]
नई दिल्ली. Doctor strike राजधनी दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एक संघ ने NEET-PG 2021 की काउंसलिंग पर हो रही देरी पर अपना आंदोलन तेज करते हुए कहा कि यदि जल्द इस मामले पर सरकार कार्रवाई नहीं करती तो उसके सदस्यों को सामूहिक इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके अलावा शनिवार को दिल्ली के कई रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस विरोध प्रदर्शन का साथ देते हुए दिया जलाया। डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली में कई अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित रही.
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) पिछले कई दिनों से NEET-PG 2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है. फोर्डा ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि आंदोलन को लेकर शनिवार को सभी राज्यों के रेजिडेंट डॉक्टर संघों के प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल बैठक हुई थी. इस बैठक में सभी अधिकरियों ने बताया कि क्योकि NEET-PG 2021 के सदर्भ में सरक़ार ने कोई फैसला नहीं लिया है इसलिए आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में कहा गया कि यदि सरकार जल्द इस मामले पर कार्रवाई नहीं करती तो प्रदर्शन कर रहे सभी डॉक्टर सामूहिक इस्तीफा देने पर मजबूर होंगे।
RDA के मुताबिक दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के लगभग 4000 से 5000 रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हुए है. डॉक्टरों के हड़ताल पर बैठे होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाए प्रभावित हुई है. वही सफदरगंज RDA के मुताबिक उनके अस्पताल में 1800 रेजिडेंट डॉक्टर हैं, जिनमें से अधिकतर प्रदर्शन का हिस्सा बने हुए है. आरएमएल में 1000 डॉक्टर RDA का हिस्सा है और यहां भी अधिकतर डॉक्टर आंदोलन का हिस्सा बने हुए है.