CAA के तहत पहली बार 14 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, मोदी सरकार ने बांटे सर्टिफिकेट

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू होने के बाद पहली बार 14 लोगों को मिली भारत की नागरिकता दी गई है. विदेश मंत्रालय ने बुधवार (15 मई) को इसकी जानकारी दी. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि CAA के तहत 14 लोगों को भारतीय नागरिकता के सर्टिफिकेट दे दिए गए हैं. दिल्ली […]

Advertisement
CAA के तहत पहली बार 14 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, मोदी सरकार ने बांटे सर्टिफिकेट

Vaibhav Mishra

  • May 15, 2024 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू होने के बाद पहली बार 14 लोगों को मिली भारत की नागरिकता दी गई है. विदेश मंत्रालय ने बुधवार (15 मई) को इसकी जानकारी दी. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि CAA के तहत 14 लोगों को भारतीय नागरिकता के सर्टिफिकेट दे दिए गए हैं.

दिल्ली में आवेदकों को मिले प्रमाणपत्र

बता दें कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम-2024 अधिसूचना जारी होने के बाद पहली बार नागरिकता दी गई है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में नागरिकता प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कुछ आवेदकों को भारत की नागरिकता का प्रमाणपत्र सौंपा.

11 मार्च को जारी हुई थी अधिसूचना

बता दें कि भारत सरकार ने 11 मार्च, 2024 को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम-2024 की अधिसूचना जारी की थी. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होने के बाद या डर के कारण 31.12.2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें-

TMC Manifesto: ममता की पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, CAA रद्द और UCC को लागू न करने का वादा

Advertisement