September 8, 2024
  • होम
  • Ayodhya : राममंदिर के एंट्री और एग्जिट द्वारों पर लगेंगे AI बेस्ड कैमरे, समिति की बैठक में हुआ फैसला

Ayodhya : राममंदिर के एंट्री और एग्जिट द्वारों पर लगेंगे AI बेस्ड कैमरे, समिति की बैठक में हुआ फैसला

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : January 29, 2024, 10:12 am IST

नई दिल्ली: सुरक्षा उद्देश्यों के लिए राम मंदिर के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर एआई कैमरे लगाए जाएंगे. जिम्मेदारी एलएंडटी को हस्तांतरित कर दी गई है. बता दें कि तीर्थयात्रा सुविधा केंद्र (पीएफसी) परिसर के अंदर एक प्रतीक्षा क्षेत्र स्थापित किया जाएगा, ताकि कई भक्त होने पर भी दर्शन को आसान और सुगम बनाया जा सके. हालांकि दर्शन मार्ग पर आर्किटेक्ट आकर्षक डिजाइन वाले बैरिकेड्स का निर्माण कर रहे हैं.

बता दें कि ये निर्णय रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समन्वय समिति की बैठक में लिए गए है, और एलएंडटी सभाकक्ष में कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशासन और ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे है. हालांकि श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दर्शन और निकास मार्गों पर पर्याप्त संख्या में जगह-जगह पर संकेतक लगाए जाएं, और परिसर के अंदर स्थित शौचालयों में संकेतक लगाने के निर्देश एलएंडटी के अधिकारियों को दिए गए है.

ABP Cvoter Ram Mandir Inauguration Opinion Poll who has biggest contribution in the construction of Ram temple Supreme Court or Modi government | ABP CVoter Survey: राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा

दरअसल उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ने की सीएम योगी की सराहना कि और मशहूर उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सकुशल आयोजन के लिए सीएम योगी और उनकी टीम की काफी सराहना की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पत्नी ऊषा मित्तल के साथ प्रभु श्रीराम के अलौकिक दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया है. यूपी पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि ये अनुभव हम दोनों की आध्यात्मिक जागृति और भक्ति का गहन भरा पल था. साथ ही मैं इस विशाल आयोजन के लिए की गई त्रुटिहीन व्यवस्था के लिए आपकी और आपकी टीम की दिल से सराहना करना चाहता हूं.

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या के दौरे पर भी आ सकते है. साथ ही संभावित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम दोपहर 12 बजे यहां पहुंचेंगे, सबसे पहले रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन करेंगे. दरअसल राम मंदिर परिसर में रामलला के दर्शन और श्रद्धालुओं के लिए की गई अन्य व्यवस्थाओं को निरक्षण करने के बाद रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन या पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

Ram Mandir Stocks: राम मंदिर से जुड़े ये 5 शेयर, मचा सकते हैं धमाल, स्टॉक मार्केट की रहेगी नजर | Moneycontrol Hindi

भाजपा की देशव्यापी राम दर्शन यात्रा के लिए नव्य अयोध्या में टेंट सिटी बनकर तैयार हो चुकी है. इसमें 6 नगर बसाए गए हैं. बता दें कि 25 हजार रामभक्तों को ठहराने के साथ उनकी हर सुख और सुविधा का इंतजाम किया गया. साथ ही पहली आस्था स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालु अब 30 जनवरी की बजाय 2 फरवरी को पहुंचने वाले है. बसों और निजी वाहनों से आगमन 30 जनवरी से शुरू होगा. ख़बरों के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने रविवार को हवन और पूजन कर पुरे वैदिक विधि-विधान से टेंट सिटी का शुभारंभ किया है.

भारत अब सुपर पावर: रक्षा विशेषज्ञ और इतिहासकार भारतीय नौसेना की प्रशंसा की, कहा- मदद के लिए चीन की ओर ना देखें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन