फुटबाल ग्राउंड भारी बारिश और तेज़ हवा से गिरा टीनशेड, 6 बच्चे हादसे का शिकार, देखें वीडियो

महाराष्ट्र: देश में मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल कर लोगों को हैरत में डाल रहा है। इस बदले मौसम के कारण कुछ लोग खुश नज़र आ रहे हैं तो कुछ लोग इस मौसम से परेशान दिखाई दे रहे हैं। परंतु कभी-कभी बदलता मौसम किसी की मौत का कारण बन जाएगा ये आपने सोचा नहीं होगा। एक ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है जहां शुक्रवार देर रात तेज हवा और भारी बारिश की वजह से एक टीन शेड फुटबॉल ग्राउंड पर गिर गया। इस हादसे में कुल 6 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

फुटबॉल ग्राउंड में हुआ हादसा

शुक्रवार देर रात तेज हवा और भारी बारिश हुई जिसके कारण कई जगह कुछ ना कुछ हादसे सुनने को मिल रहे हैं। एक हादसा महाराष्ट्र के ठाणे में भी घट गया जहां भारी बारिश के चलते एक टीन शेड फुटबॉल ग्राउंड पर आ गिरा। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय फुटबॉल ग्राउंड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे और फुटबॉल खेल रहे थे। अचानक टीन शेड के गिरने से हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों का इलाज पास के बेथनी अस्पताल में चल रहा है।

सीएम शिंदे ने ली हादसे की जानकारी

इस गंभीर हादसे के बाद शिवसेना के एमएलए प्रताप सरनाईक सभी घायल बच्चों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस मामले में एमएलए प्रताप सरनाईक का कहना है कि जिस समय यह हादसा हुआ, तब उस समय फुटबॉल ग्राउंड में 17 से 18 बच्चे फुटबॉल खेलने गए थे। सोसाइटी का एक टीन शेड तेज हवा के चलते ग्राउंड पर गिर गया। इस हादसे में कुल 4 बच्चों की हालत ठीक हैं जबकि तीन गंभीर हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन और डॉक्टर से भी हमने कहा है कि सभी के इलाज की जिम्मेदारी हम लेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस हादसे की जानकारी दी गई है। इस मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि किसी भी परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अच्छे तरीके से सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

#WATCH ठाणे (महाराष्ट्र): फुटबॉल टर्फ क्लब में एक अन्य इमारत की शेड गिरने से कई बच्चे घायल हुए। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, “परिसर में फुटबॉल खेलने 17 -18 बच्चे गए थे। हवा की वजह से बच्चों के ऊपर दूसरी सोसाइटी का एक पतरा बच्चों… https://t.co/OVAVJyrfna pic.twitter.com/pPhzKK7PE8

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2024

Also Read…

अपने ही बनाए रूल में फंसे बॉस, हैरान कर देगा ये अजीबो-गरीब मामला, देखें यहां

 

Tags

6 children victimscollapsedFootball groundHeavy Raininkhabarstrong windtin shedToday News
विज्ञापन