Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोक गायिका शारदा सिन्हा का आज पटना में होगा अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस जारी करेगी घोषणापत्र

लोक गायिका शारदा सिन्हा का आज पटना में होगा अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस जारी करेगी घोषणापत्र

नई दिल्ली: देशभर में मशहूर बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीमारी से लगातार जूझने के बाद मंगलवार (05 नवंबर) को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. आज (बुधवार) सुबह 9.40 बजे की फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जाएगा. अभी करीब डेढ़ माह पहले उनके […]

Advertisement
  • November 6, 2024 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: देशभर में मशहूर बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीमारी से लगातार जूझने के बाद मंगलवार (05 नवंबर) को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. आज (बुधवार) सुबह 9.40 बजे की फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जाएगा. अभी करीब डेढ़ माह पहले उनके पति का भी निधन हो गया.

1. पटना में होगा अंतिम संस्कार

अंशुमान सिन्हा ने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले उनके पिता की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया गया था. यदि मां का अंतिम संस्कार एक ही स्थान पर किया जाए तो दोनों को आत्मा की शांति मिलेगी। इसलिए केवल पटना पर ही विचार किया गया है. केवल गुलबी घाट का प्रयास किया जायेगा.

2. आज कांग्रेस जारी करेगी घोषणापत्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे. साथ ही नागपुर में संविधान बचाओ आंदोलन किया जाएगा. दोपहर 1 बजे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इस आंदोलन में शामिल होंगे. फिर शाम 6 बजे बीकेसी में मुंबई महाविकास अघाड़ी की बड़ी बैठक होगी.

3. पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने…

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. नियमित कप्तान मिच मार्श और पैट कमिंस की अनुपस्थिति में जोश इंगलिस पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बुधवार को कहा, ‘जोश वनडे और टी20 टीमों के अहम सदस्य हैं और मैदान के अंदर और बाहर काफी सम्मानित खिलाड़ी हैं. वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया ए का नेतृत्व कर चुके हैं और इस भूमिका को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ निभाएंगे.’ जोश को मैट शॉर्ट और एडम ज़म्पा के साथ-साथ ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से अच्छा समर्थन मिलेगा.

4. 15 करोड़ लोग मनाएंगे छठ

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने छठ पर्व को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया गया है. दिल्ली समेत कई राज्यों में लाखों लोग छठी मैया की पूजा करते हैं. दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर सरकार की ओर से खास इंतजाम किए जाते हैं. CAIT ने इस बार छठ पर्व पर देशभर में 12 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद जताई है. कैट का दावा है कि इस बार छठ पूजा में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे समेत 15 करोड़ लोग शामिल होंगे.

5. दिल्ली-एनसीआर से कब हटेगा स्मॉग?

दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर छाई हुई है, यहां लोगों को सुबह-शाम सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मंगलवार दोपहर मौसम विभाग ने एनसीआर में अगले तीन दिनों के मौसम पर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 से 8 नवंबर तक दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत एनसीआर में दिन में आसमान साफ ​​रहेगा, लेकिन सुबह और शाम को बादलों पर एसएमओजी की चादर बिछी रहेगी.

Also read…

अमेरिकी चुनाव के शुरुआती नतीजें सामने: 17 राज्यों में ट्रंप तो 8 में जीतीं कमला

Advertisement