Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंचतत्व में विलीन हुईं लोकगायिका शारदा सिन्हा, बेटे अंशुमन ने दी मुखाग्नि

पंचतत्व में विलीन हुईं लोकगायिका शारदा सिन्हा, बेटे अंशुमन ने दी मुखाग्नि

नई दिल्ली: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का आज पटना के गुलाबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शारदा सिन्हा के परिजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे और बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे. अंतिम संस्कार के समय उनके प्रशंसकों ने ‘शारदा सिन्हा अमर […]

Advertisement
Shardha Sinha
  • November 7, 2024 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का आज पटना के गुलाबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शारदा सिन्हा के परिजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे और बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे. अंतिम संस्कार के समय उनके प्रशंसकों ने ‘शारदा सिन्हा अमर रहे’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, शारदा सिन्हा का नाम रहेगा’ जैसे नारे लगाए.

कई नेता मौजूद रहें

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी घाट पर मौजूद रहें. लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार की रात दिल्ली एम्स में हुआ। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. शारदा सिन्हा का बुधवार को पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया. एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय कुमार सिन्हा और मंत्री महेश्वर हजारी सहित कई मशहुर हस्तियां मौजूद थी. सभी ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

गुलाबी घाट पर अंतिम संस्कार

शारदा सिन्हा की इच्छा थी कि जहां उनके पति का अंतिम संस्कार हुआ है. वहीं पर उनकी अंतिम संस्कार किया जाया. यहीं वजह है कि उनका अंतिम संस्कार गुलाबी घाट पर किया गया.गुलाबी घाट पर पहुंचने से पूर्व उनकी शव यात्रा निकाली गई है. उनकी अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़े:जल्द आऊंगी सिन्हा साहब! पति से किया आखिरी वादा पूरा कर गईं शारदा, अब स्वर्ग में मिलेंगे गुलाब

Advertisement