नई दिल्लीः कोहरे के चलते मंगलवार की सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दस उड़ानें एक से चार घंटे की देरी से पहुंचीं। वहीं, दो उड़ान निरस्त रही। इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक इंडिगो मुंबई का विमान 6ई 6543 चार घंटे, अकासा बेंगलुरु का विमान क्यूपी 1421 एक घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु का विमान आईएक्स 1622 दो घंटे, इंडिगो कोलकाता का विमान 6ई 822 1.40 मिनट की देरी, इंडिगो हैदराबाद का विमान 6ई 915 एक घंटा देरी से रहा।
बता दें, दिल्ली से आने वाली तीन अलग अलग फ्लाइट देरी से पहुंची। एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह का विमान भी दो घंटे देरी से पहुंचा। परेशान यात्रियों के हंगामा करने पर उन्हें समझा कर शांत कराया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण विमान देरी से पहुंचे।
सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट रहीं। ढाई घंटे की देरी से वंदे भारत और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से कैंट स्टेशन आई। नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस दोपहर दो बजे की जगह 2.30 घंटे की देरी से शाम 4.30 बजे तक आई।
वहीं, नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 9 घंटे लेट होकर शाम 5.25 बजे पहुंची। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 5.30 घंटे, सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 4.30 घंटे, बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 4 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 4.10 घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 5.10 घंटे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया कामायनी एक्सप्रेस 4.25 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 4.10 घंटे देरी से चलीं।
यह भी पढ़ें – http://Lee Sun Kyun: पैरासाइट फेम एक्टर ली सुन क्यून का 48 वर्ष की उम्र में निधन, कार में मिले मृत
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…