नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर के प्रकोप से गुजर रहा है. ठंड के साथ-साथ घने कोहरे से कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. घने कोहरे के कारण यातायात पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण 84 फ्लाइट लेट हुई, दो फ्लाइट को रद्द करना पड़ा जबकि चार फ्लाइटों के रूट बदले गए. बता दें कि कोहरे के कारण दर्शनीयता कम हो जाती है. ऐसी स्थिति में फ्लाइट का आना-जाना मुश्किल हो जाता है.
फ्लाइट के साथ-साथ ट्रेनों के यातायात पर भी कोहरे की मार पड़ी है. दिल्ली से पंजाब, यूपी, बिहार, बंगाल जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. जो ट्रेनें चल रही हैं वो भी काफी देर हो रही है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. इसके अलावा सड़क मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों पर भी कोहरे का कहर पड़ा है. हाल ही में हरियाणा के झज्जर में कोहरे के कारण करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में 8 लोगों को जान से हाथ थोना पड़ा.
बता दें कि हिमालय में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. इस समय नोएडा में तापमान 11 डिग्री है. जो देर रात में पांच-सात तक पहुंच जाती है. दिल्ली में 25 दिसंबर का दिन महीने का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में 25 दिसंबर को पांच डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस तापमान के साथ 25 दिसंबर इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक ठंड का प्रकोप ऐसे ही जाहिर रहेगा.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…