नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी की कमी के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. भारतीय रेलवे हर दिन दर्जनों ट्रेनें रद्द कर रहा है. आज यानी सोमवार 6 जनवरी से 10 जनवरी तक 25 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अगर आप भी इस दौरान यात्रा करने की सोच रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पढ़ना बिलकुल न भूलें.
ट्रेन नंबर- 54787 भिवानी जंक्शन से रेवाड़ी जंक्शन
ट्रेन नंबर– 22430 पठानकोट से दिल्ली
ट्रेन नंबर– 22429 दिल्ली से पठानकोट
ट्रेन नंबर– 12497 नई दिल्ली से अमृतसर
ट्रेन नंबर– 12498 अमृतसर से नई दिल्ली
ट्रेन नंबर– 12459 दिल्ली से अमृतसर
ट्रेन नंबर– 14681 दिल्ली से जालंधर
ट्रेन नंबर– 12054 अमृतसर जंक्शन से हरिद्वार
ट्रेन नंबर- 12053 हरिद्वार से अमृतसर
ट्रेन नंबर- 22423 गोरखपुर से अमृतसर
ट्रेन नंबर- 14662 जम्मूतवी से बाड़मेर
ट्रेन नंबर- 14661 बाडमेर से जम्मू तवी
ट्रेन नंबर- 12411 चंडीगढ़ से अमृतसर
ट्रेन नंबर- 12412 अमृतसर से चंडीगढ़
ट्रेन नंबर- 22479 नई दिल्ली से लोहियन
ट्रेन नंबर- 22480 लोहियां खास जंक्शन से नई दिल्ली
ट्रेन नंबर- 14609 ऋषिकेश से कटरा
ट्रेन नंबर- 14610 SVDK कटरा से ऋषिकेश
ट्रेन नंबर- 14632 अमृतसर से देहरादून
ट्रेन नंबर- 55055, छपरा-गोरखपुर
ट्रेन नंबर- 55036, गोरखपुर कैंट से सीवान
ट्रेन नंबर- 55035, सीवान से गोरखपुर कैंट
ट्रेन नंबर- 55037, सीवान से थावे
ट्रेन नंबर- 55038, थावे से सीवान
ट्रेन नंबर- 55098, गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज
ट्रेन नंबर- 55097, नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट
ट्रेन नंबर- 55047, नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट
इसके अलावा, रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन नंबर 12269 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, जो 06.01.2025 (आज) को 06.35 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान करने वाली थी, को देरी के कारण डायवर्ट किया गया है. पार्टनर ट्रेन (9 घंटे 25 मिनट की देरी के कारण) शाम 4 बजे रवाना की जाएगी।
Also read…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…