लालू यादव चारा घोटाला सजा: लालू की सजा पर फिर टला फैसला, अब शुक्रवार को होगा सजा का ऐलान

राजद प्रमुख लालू यादव चारा घोटाला मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट शुक्रवार को लालू यादव की सजा का ऐलान करेगी. घोटाला मामले में आज सीबीआई कोर्ट राजद प्रमुख व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों को सजा सुनाई जानी है. 23 जनवरी को घोटाले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार कर रांची की बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था.

Advertisement
लालू यादव चारा घोटाला सजा: लालू की सजा पर फिर टला फैसला, अब शुक्रवार को होगा सजा का ऐलान

Aanchal Pandey

  • January 4, 2018 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रांचीः चारा घोटाले मामले में दोषी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर फैसला एक बार फिर टल गया है. अब लालू यादव पर सजा का फैसला शुक्रवार को सुनाया जाएगा. सुनवाई के बाद लालू को फिर से जेल भेज दिया गया है. चारा घोटाला मामले में 16 दोषियों को आज सजा सुनाई जानी है. सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव ने जज से अपील की कि शुक्रवार को फैसले के लिए उन्हें कोर्ट में ही बुलाया जाए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग न हो.इस घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था व सजा का ऐलान 3 जनवरी को करने की बात कही थी. 3 जनवरी को जज ने सजा की बिंदुओं पर सुनवाई करने का समय भी निर्धारित कर दिया था. इसी बीच को अदालत को बताया गया था कि सिविल कोर्ट के एक वकील का निधन हो गया है. जिसके बाद अदालत ने चारा घोटाला मामले में गुरुवार यानी आज सुनवाई करने की बात कही थी. 

गौरतलब है कि रांची की सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को केस नंबर 64ए/96 में दोषी पाया था. जिसके बाद उन्हें सीधे बिरसा मुंडा जेल में भेज दिया गया था. बता दे कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव समेत पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा समेत 25 आरोपी थे. जिनमें से अदालत ने लालू सहित 16 को दोषी करार दिया था वहीं जगन्नाथ मिश्रा समेत 7 लोगों को बरी कर दिया था.

इन आरोपियों के खिलाफ सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई :

  1. लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री व तत्कालीन वित्त मंत्री
  2. जगदीश शर्मा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष
  3. डॉ. आरके राणा, पूर्व सांसद व तत्कालीन विधायक
  4. फूलचंद सिंह, तत्कालीन वित्त आयुक्त सह विकास आयुक्त
  5. बेक जूलियस, आइएएस व पशुपालन विभाग के तत्कालीन सचिव
  6. महेश प्रसाद, आइएएस व पशुपालन विभाग के तत्कालीन सचिव
  7. कृष्ण कुमार प्रसाद, मोबाइल वेटनरी ऑफिसर, देवघर
  8. सुबीर भट्टाचार्य
  9. त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, प्रोपराइटर मेसर्स बिहार सर्जिको मेडिको एजेंसी, एसके पुरी पटना
  10. सुशील कुमार झा, मैनेजिंग पार्टनर मेसर्स श्री गौरी डिस्ट्रीब्यूटर हेड ऑफिस एमबीडी रोड, भागलपुर
  11. सुनील कुमार सिन्हा, प्रोपराइटर मेसर्स श्री बाबा केमिकल व‌र्क्स श्री कृष्णापुरी पटना
  12. गोपीनाथ दास, प्रोपराइटर मेसर्स भगत एंड कंपनी जेल रोड, थड़पखना, रांची
  13. संजय कुमार अग्रवाल, प्रोपराइटर मेसर्स संजय कुमार, जिलानपाड़ा रोड, दुमका
  14. ज्योति कुमार झा, प्रोपराइटर मेसर्स सेवा मेडिकल एजेंसी मेन रोड, गोड्डा
  15. सुनील गांधी, प्रोपराइटर, मेसर्स मगध डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र नगर, पटना
  16. राजा राम जोशी

यह भी पढ़ें- लालू यादव चारा घोटाला मामला: तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह और मनोज झा और को कोर्ट की अवमानना का नोटिस, 23 जनवरी को पेशी

चारा घोटाले में सजा के ऐलान से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर खुद को बताया सोना

 

Tags

Advertisement