रांची. बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद से जेल में बंद लालू यादव को झारखंड हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. हाई कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में रांची की होटवार जेल में बंद लालू यादव को जमानत देने से इंकार कर दिया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई की विशेष कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद जमानत के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जमानत के लिए लालू यादव को अभी कम से कम दो सप्ताह का इंतजार और करना होगा.
अब इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी. हाई कोर्ट ने निचली अदालत को लालू यादव से जुड़े मामले के कागजात पेश करने का आदेश दिया है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में देवघर कोषागार से अवैध तरीके से धन निकासी के मामले में जेल में बंद हैं. लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव की तरफ से हाई कोर्ट में अपील के साथ ही जमानत याचिका दायर की गई थी जिसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई.
लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव की जमानत याचिका पर न्यायधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने सुनवाई करते हुए राहत देने से इंकार कर दिया है. चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने 3.5 साल की सजा और 10 लाख जुर्माना लगाया है. उन्हें निचली अदालत से जमानत नहीं मिल पाई जिसके बाद उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं चाईबासा ट्रेजरी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को पांच साल की सजा सुनाई थी. चाईबासा ट्रेजरी से अवैध तरीके से 35 करोड़ की निकासी की गई थी. इस मामले में 56 आरोपियों में से 50 को दोषी ठहराया गया था.
आम बजट पर बरसे लालू प्रसाद यादव, बोले- जनता को छल रही मोदी सरकार, सारी घोषणाएं महज हवाबाजी
चारा घोटाला सजा: पशुपालन घोटाला के तीसरे मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा को 5 साल की जेल
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…