FMGE Result 2024: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा के रिजल्ट जारी, ये रहा लिंक, दिए गए स्टेप्स करें फॉलो

FMGE Result 2024: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा के रिजल्ट जारी, ये रहा लिंक, दिए गए स्टेप्स करें फॉलो FMGE Result 2024: Result of Foreign Medical Graduate Examination released, here is the link, follow the given steps.

Advertisement
FMGE Result 2024: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा के रिजल्ट जारी, ये रहा लिंक, दिए गए स्टेप्स करें फॉलो

Aprajita Anand

  • July 17, 2024 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

FMGE June Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने फॉरेन मेडिकल मैट्रिकुलेशन परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट जून सत्र का है. जो उम्मीदवार इस साल की FMGE परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं.आपको बता दें कि परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की गई थी. इन्हें चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिस में लिखा-

इस संबंध में जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि 6 जुलाई 2024 को आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा जून 2024 सत्र के परिणाम NBEMS
द्वारा घोषित किए जाएंगे. NBEMS की वेबसाइट – natboard.edu.in और nbe.edu पर जारी किया गया है. इस तरह आप ऊपर दी गई वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ये स्टेप्स करें फॉलो

1. नतीजे देखने के लिए सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस काम के लिए आप ऊपर दी गई दोनों वेबसाइट में से किसी एक पर जा सकते हैं.

2. यहां होमपेज पर एक लिंक दिखाई देगा, जिस पर रिजल्ट ऑफ एफएमजीई जून 2024 सेशन लिखा होगा. इस पर क्लिक करें.

3. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. नए पेज पर नोटिस दिखाई देगा. इस नोटिस में रिजल्ट का लिंक भी दिया जाएगा, उस पर क्लिक करें.

4. जैसे ही आप ऐसा करेंगे, परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

5. इन्हें यहां से चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट लेकर भी रख सकते हैं.

6. इस संबंध में कोई भी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

कैंडिडेट का रिजल्ट रोका

नोटिस में दी गई जानकारी के मुताबिक NBEMS ने 78 उम्मीदवारों के नतीजे रोक दिए हैं. कुछ कारणों से ये नतीजे रोक दिए गए हैं और नेशनल मेडिकल कमीशन या एग्जाम एथिक्स कमेटी से क्लीन चिट मिलने के बाद ही इनके नतीजे जारी किए जाएंगे।

यह परीक्षा क्या है?

आपको बता दें कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन एक लाइसेंसिंग परीक्षा है जो नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है। भारत के बाहर से MBBS करने वाले अभ्यर्थियों को देश में प्रैक्टिस करने के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। इसके बाद ही वे भारत में मेडिकल प्रैक्टिस कर सकते हैं.

Also read….

बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई ‘सरफिरा’, 5 दिनों में कर सकी सिर्फ इतना कलेक्शन

Advertisement