Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • FMGE December 2023: आज एफएमजीई दिसंबर के पंजीकरण की अंतिम तिथि, करें आवेदन

FMGE December 2023: आज एफएमजीई दिसंबर के पंजीकरण की अंतिम तिथि, करें आवेदन

नई दिल्लीः चिकित्सा विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की तरफ से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर 2023 या एफएमजीई दिसंबर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 दिसंबर को समाप्त होगी। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ […]

Advertisement
FMGE December 2023: आज एफएमजीई दिसंबर के पंजीकरण की अंतिम तिथि, करें आवेदन
  • December 13, 2023 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः चिकित्सा विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की तरफ से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर 2023 या एफएमजीई दिसंबर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 दिसंबर को समाप्त होगी। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही एप्लिकेशन में सुधार के लिए विंडो 15 से 18 दिसंबर, 2023 तक खोली जाएगी।

कब मिलेगा एडमिट कार्ड ?

20 जनवरी, 2024 को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी, 2024 को मिलेगा। परीक्षा होने के बाद 20 फरवरी, 2024 को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

पात्रता मापदंड

संबंधित उम्मीदवार के पास भारतीय दूतावास की तरफ से पुष्टि की गई प्राथमिक चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए। जो उस देश में चिकित्सा व्यवसायी के रूप में नामांकन के लिए एक मान्यता प्राप्त योग्यता हो, जिसमें उक्त योग्यता प्रदान करने वाला संस्थान स्थित है।

कितना है आवेदन शुल्क ?

आपको आवेदन के लिए 7080 रुपये (6000 रुपये परीक्षा शुल्क/ 1080 रुपये जीएसटी @18%) का शुल्क देना होगा।

एफएमजीई दिसंबर 2023 के लिए आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं। होमपेज पर एफएमजीई पर क्लिक करें। एफएमजीई दिसंबर 2023 आवेदन लिंक पर टैप करें। रजिस्टर कर कार्यविधि को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। इसके बाद भविष्य की सहूलियत के लिए एक प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें – http://Heart Healthy Foods: सर्दियों में दिल को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करें ये फूड आइटम्स

Advertisement