नई दिल्ली: बीमारी कोई भी हो, शरीर और रोगी दोनों को ही बर्बाद कर ही देती है. मगर कई बीमारियां ऐसी होती है जो अंदर ही अंदर से खोखला करती जाती है जिसका पता लगते -लगते देर हो जाती है.ऐसी ही एक आम बीमारी जो खांसी जुकाम से लेकर टी बी की बेहद गंभीर बीमारी हो जाती है. इस लिए टीबी के लक्षणों को जानना बेहद जरूरी है.
सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार फ्लू में भी टीवी की तरह ही कफ भर जाता है इसके साथ ही गले में सूजन होने लगती है. नाक से पानी बहने लगता हैं और मसल्स, बाॅडी में ऐंठन के साथ सिर में भी दर्द होता है. किसी किसी में बुखार के लक्षण देखने को मिलते हैं. इसका कफ एक सप्ताह के अन्दर खत्म हो जाता है.
वहीं टीवी का कफ जल्दी नहीं जाता. अगर ये कफ तीन सप्ताह से अधिक बना रहता है और इसके साथ खांसी भी आती है तो ये टीवी का मुख्य लक्षण है. बलगम के साथ अगर खून आने लगें तो प्रबल आंशका है कि टीवी है ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. डाॅक्टरों का कहना है इस बीमारी का जितना जल्दी पता लग जाए उसको उतना जल्दी ही ठीक किया जा सकता है.
टीबी में खांसी और कफ आना एक आम लक्षण है. जो शुरुआती दौर में आते हैं मगर समय के साथ ये लक्षण बढ़ने लगते हैं.
– शरीर में हमेशा थकान होने लगती है.
– रात को बुखार जैसे लक्षण महसूस होते हैं और पसीना आने लगता है.
– तेज़ी से वज़न घटना शुरू हो जाता है.
– सिर दर्द, गर्दन दर्द, पैरों और चेहरे पर रैशेज होने लगते हैं.
– सांस फूलने लगती है.
– पेशाब का रंग बदल कर मटमैले रंग का हो जाता है.
नई दिल्ली :संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है.संसद के पहले दिन…
ऐसा नहीं है कि डिप्टी एसपी अनुज चौधरी पहली बार सुर्ख़ियों में आये हैं। इससे…
वन टू थ्री', 'यू मी और हम', 'क्रेजी 4', 'अतिथि तुम कब जाओगे?', 'सन ऑफ…
हिंदू धर्म की कथाओं और पुराणों में गंगा नदी को पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक…
सलमान खान ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान को क्लीन चिट…
मौसम विभाग ने चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के हवाले से कहा है…