Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Flu Cough and TB cough :आम खांसी से हो‌ सकतीं हैं टीबी , फ्लू को ना करें नजर अंदाज

Flu Cough and TB cough :आम खांसी से हो‌ सकतीं हैं टीबी , फ्लू को ना करें नजर अंदाज

नई दिल्ली: बीमारी कोई भी हो, शरीर और रोगी दोनों को ही बर्बाद कर ही देती है‌. मगर कई बीमारियां ऐसी होती है जो अंदर ही अंदर से खोखला करती जाती है जिसका पता लगते -लगते देर हो जाती है.ऐसी ही एक आम बीमारी जो खांसी जुकाम से लेकर टी बी की बेहद गंभीर बीमारी […]

Advertisement
Flu Cough and TB cough :आम खांसी से हो‌ सकतीं हैं टीबी , फ्लू को ना करें नजर अंदाज
  • November 9, 2023 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बीमारी कोई भी हो, शरीर और रोगी दोनों को ही बर्बाद कर ही देती है‌. मगर कई बीमारियां ऐसी होती है जो अंदर ही अंदर से खोखला करती जाती है जिसका पता लगते -लगते देर हो जाती है.ऐसी ही एक आम बीमारी जो खांसी जुकाम से लेकर टी बी की बेहद गंभीर बीमारी हो जाती है. इस लिए टीबी के लक्षणों को जानना बेहद जरूरी है.

कफ से पहचानें टीबी है या फ्लू

सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार फ्लू में भी टीवी की तरह ही कफ भर जाता है इसके साथ ही गले में सूजन होने लगती है. नाक से पानी बहने लगता हैं और मसल्स, बाॅडी में ऐंठन के साथ सिर में भी दर्द होता है. किसी किसी में बुखार के लक्षण देखने को मिलते हैं. इसका कफ एक सप्ताह के अन्दर खत्म हो जाता है.

वहीं टीवी का कफ जल्दी नहीं जाता. अगर ये कफ तीन सप्ताह से अधिक बना रहता है और इसके साथ खांसी भी आती है तो ये टीवी का मुख्य लक्षण है. बलगम के साथ अगर खून आने लगें तो प्रबल आंशका है कि टीवी है ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. डाॅक्टरों का कहना है इस बीमारी का जितना जल्दी पता लग जाए‌ उसको उतना जल्दी ही ठीक किया जा सकता है.

टीबी के लक्षण

टीबी में खांसी और कफ आना एक आम लक्षण है. जो शुरुआती दौर में आते हैं मगर समय के साथ ये लक्षण बढ़ने लगते हैं.
– शरीर में हमेशा थकान होने लगती है.
– रात को बुखार जैसे लक्षण महसूस होते हैं और पसीना आने लगता है.
– तेज़ी से वज़न घटना शुरू हो जाता है.
– सिर दर्द, गर्दन दर्द, पैरों और चेहरे पर रैशेज होने लगते हैं.
– सांस फूलने लगती है.
– पेशाब का रंग बदल कर मटमैले रंग का हो जाता है.

Advertisement