Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आंध्र प्रदेश से लेकर तेंलगाना तक भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, मदद करने में लगी भारतीय नौसेना और वायुसेना

आंध्र प्रदेश से लेकर तेंलगाना तक भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, मदद करने में लगी भारतीय नौसेना और वायुसेना

नई दिल्ली। देश के दक्षिणी राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं। लगातार भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए राज्य सरकारें बचाव अभियान (Rescue Operation) चला […]

Advertisement
आंध्र प्रदेश
  • July 15, 2022 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश के दक्षिणी राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं। लगातार भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए राज्य सरकारें बचाव अभियान (Rescue Operation) चला रही हैं.

आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में भारी बाढ़ के कारण बचाव और राहत कार्यों के लिए एलुरु जिला प्रशासन ने नौसेना की मदद ली है. एलुरु जिला प्रशासन के अनुरोध के बाद भारतीय नौसेना ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में आईएनएस देगा से दो मध्यम-लिफ्ट यूएच 3 एच हेलीकॉप्टर लॉन्च किए हैं.

नौसेना हेलीकॉप्टरों से कर रही रेस्क्यू

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नौसेना के ये हेलीकॉप्टर वेलैरपाडु मंडल में कोइदा की 7 बस्तियों और कटकुर की 9 बस्तियों के जल-जमाव वाले क्षेत्रों में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नौसेना के इन हेलीकॉप्टरों ने बाढ़ में फंसे लोगों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री, दूध, ब्रेड, दवाएं आदि समेत राहत सामग्री हवा से गिरा कर उन तक पहुंचाई जा रही है.

 राहत सामग्री पहुंचाई गई

बता दें कि इन हेलीकॉप्टरों का संचालन राजमुंदरी हवाई अड्डे से किया जा रहा है. जिनसे अभी तक 2,000 किलोग्राम से अधिक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार फिलहाल राहत कार्य शुक्रवार को भी जारी रहेंगे. हालांकि, भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी में पानी का स्तर घंटे के हिसाब से बढ़ रहा है. जिस के कारण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं.

तेलंगाना में वायुसेना का रेस्क्यू

आंध्र प्रदेश से सटे राज्य तेलंगाना में भारी बारिश ने कहर बरसा रखा है. फिलहाल यहां तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) राहत और बचाव (Relief and Rescue) के लिए काम कर रही है. दरअसल हाकिमपेट में बाढ़ (Flood) के कारण खुद को बचाने के लिए दो लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. जिनके रेस्क्यू के लिए तेंलगाना सरकार ने भारतीय वायुसेना स्टेशन (Indian Air Force Station) से आग्रह किया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए वायुसेना ने एक चेतक हेलीकॉप्टर (Chetak Helicopter) को प्रभावित क्षेत्र में भेज दोनों व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू कर लिया है.

Advertisement