Flood Situation: गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बाढ़ से तबाही, अब तक 270 से अधिक लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद बाढ़ के आने से गंभीर स्थिति बनी हुई है. बाढ़ ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, और कर्नाटक में तबाही मचा रखी है. बाढ़ के कारण अब तक 270 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालात को मध्यनजर रखते हुए ठाणे में 12वीं […]

Advertisement
Flood Situation: गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बाढ़ से तबाही, अब तक 270 से अधिक लोगों की मौत

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 14, 2022 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद बाढ़ के आने से गंभीर स्थिति बनी हुई है. बाढ़ ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, और कर्नाटक में तबाही मचा रखी है. बाढ़ के कारण अब तक 270 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालात को मध्यनजर रखते हुए ठाणे में 12वीं तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश से अब तक 89 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, तो गुजरात में 83 लोग की जान गवां चुके है. बता दें कि नवसारी में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश में बारिश कहर बनकर टूटी है. छिंदवाड़ा से लेकर हरदा तक बुरा हाल हुआ पड़ा है. एमपी के पांच जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

महाराष्ट्र में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाया कहर

बता दें कि बारिश और बाढ़ से इस वक्त सबसे ज्यादा बर्बादी और तबाही महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। राज्य के मुंबई, नासिक और नागपुर में इस वक्त बारिश से स्थिति खराब है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश और बाढ़ की वजह से सिर्फ महाराष्ट्र में ही 89 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, दूसरी तरफ महाष्ट्र में जगह-जगह भूस्खलन की वजह से लोगों की मुश्किल ओर बढ़ा दी हैं. बुधवार को पालघर के पास अहमदाबाद मुंबई हाईवे पर लैंडस्लाइड होने के कारण रास्ता जाम हो गया. उधर भारी बारिश से नालों में उफान की वजह से ठाणे में एक 7 साल का बच्चा पानी में बह गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश में जुट गई. लेकिन देर रात तक बचाव टीम को कोई सफलता नहीं मिल पाई. ठाणे में बाढ़ के हालात को देखते हुए स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई.

गुजरात में बाढ़ का विकराल रूप

गुजरात के नवसारी में बाढ़ ने विकराल रूप देखने को मिला है. नवसारी में नदी का उफान सबकुछ अपने आगोश में समा लेने के लिए बेताब नजर आया. नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है. पहले थोड़ा थोड़ा पुल दिखाई दे रहा था लेकिन अचानक नदी में तेज उफान आ गया नदी की लहरें समंदर की लहरों में बदल गई. नदियों के उफान का असर रिहायशी इलाकों में पड़ने लगा है. रिहायशी इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. घरों की निचली मंजिल पानी में समा गई है. लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं नवसारी में बाढ़ के हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं.

मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी

जानकारी के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के धार, सीहोर, रायसेन, देवास, होशंगाबाद जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, एमपी के साथ में पड़ोसी राज्य छत्तसीगढ़ के राजनांदगांव, नारायणपुर, कांकेर, बालोद, बीजापुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. छत्तसीगढ़ का बस्तर जिला इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ की कगार पर खड़ा है.

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता

Advertisement