नई दिल्ली। देश में कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं. बारिश का कहर महाराष्ट्र से लकेर मध्य प्रदेश,राजस्थान, केरल, गुजरात समेत अन्य कई राज्यों तक जारी हैं. वहीं, हिमाचल में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश के किन्नौर जिले के शलखर गांव में बीते दिन […]
नई दिल्ली। देश में कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं. बारिश का कहर महाराष्ट्र से लकेर मध्य प्रदेश,राजस्थान, केरल, गुजरात समेत अन्य कई राज्यों तक जारी हैं. वहीं, हिमाचल में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश के किन्नौर जिले के शलखर गांव में बीते दिन बादल फट गया था. जिसके बाद से बाढ़ की स्थिति बन गई और हर तऱफ तबाही देखने को मिली.
बता दें कि किन्नौर में बादल फटने के बाद पुल, ब्रिज, सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी के तेज बहाव से बहती देखी गई. जिला परिषद सदस्य शांता कुमार के अनुसार, तीन जगह पर बादल फटे. वहीं, भारी बारिश के चलते लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि लोग अपना सभी सामान लेते हुए सुरक्षित स्थान पर जाने लगे हैं.
वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो यहां के हालात खराब हुए पड़े है। बीते दिन राज्य के चंपावत में एक स्कूल बस तेज बहाव से नदी में बह गई. बस में सवार चालक और एक अन्य शख्स को हादसे में घायल हो गए जिनका इस वक्त अस्पताल में उपचार जारी हैं. बेहरहाल, गनीमत ये रही कि बस में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे. लेकिन बाद में जेसीबी की मदद से स्कूल बस को खाई से निकाल लिया गया. बता दें कि देहरादून में भी भारी बारिश और बाढ़ के चलते स्थिति बेहद खराब बनी हुई है. आज शहर में सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिस कारण नदियों का जल स्तर में काफी इजाफा हो गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूंछ में भारी बारिश के कारण बेतार नदी में अचानक आए उफान के कारण दो युवक नदी के बीच में फंस गए. पुंछ में तैनात सेना के जवानों को जैसे ही इस की जानकारी मिली तो रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि काफी देर तक पानी में फंसे होने की वजह से दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ने लगी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान‘