Advertisement

यूपी के 13 जिलों में बाढ़, गंगा नदी अलर्ट लेवल से ऊपर, इन जगहों पर घुसा पानी

लखनऊ: यूपी के 13 जिलों के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और गंगा, यमुना के अलावा शारदा समेत कई नदियां उफान पर हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, बदायूं, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, कासगंज, फिरोजाबाद, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों के 331 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बता दें कि हरिद्वार में गंगा […]

Advertisement
यूपी के 13 जिलों में बाढ़, गंगा नदी अलर्ट लेवल से ऊपर, इन जगहों पर घुसा पानी
  • July 25, 2023 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: यूपी के 13 जिलों के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और गंगा, यमुना के अलावा शारदा समेत कई नदियां उफान पर हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, बदायूं, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, कासगंज, फिरोजाबाद, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों के 331 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बता दें कि हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर अलर्ट लेवल से ऊपर जा चुका है.

हरिद्वार में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर शिवकुमार कौशिक का कहना है कि रात तकरीबन 9 बजे पानी थोड़ा बढ़ा है और अब इसका स्तर 293.25 हो चुका है. इसके अलावा निचले क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ेगा लेकिन इससे काफी नुकसान अभी नहीं होगा. बता दें कि लेवल 293 यहां पर अलर्ट लेवल है और 294 खतरे का लेवल है. आपदा कंट्रोल रूम को हम हर घंटे जानकारी दे रहे हैं.

हिंडन नदी में बाढ़

वहीं हिंडन नदी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह का कहना है कि बीते 36 घंटों से हिंडन में पानी बढ़ा है जिसके कारण हमारे 4 थाना क्षेत्रों के 11 गांव और कॉलोनी में पानी घुसा है. वहां से सभी ही लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, हमारी पेट्रोलिंग चल रही है. राहत शिविर की 6 जगहों पर है जहां सभी तरह की व्यवस्था की गई है. वहीं पानी के कम होने के बाद से ही इन्हें वापस भेजने की तैयारी की जाएगी.

मृत अवस्था में पाए गए दो बच्चे

वहीं गाजियाबाद के साहिबाबाद के एसीपी भास्कर वर्मा ने बचाव अभियान के दौरान मिले 2 शवों पर कहा कि साहिबाबाद के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस को कुछ परिजनों द्वारा जानकारी मिली है कि उनके बच्चे बीती रात से घर वापस नहीं आए हैं. सर्च ऑपरेशन के चलते दोनों बच्चे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में मृत अवस्था में पाए गए है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही कानपुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिली है. गोलाघाट क्षेत्र के नज़दीक घरों में पानी घुस गया है.

Advertisement