दिल्ली में बाढ़ का खतरा Live: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नॉर्दन रेलवे ने खतरे को देखते हुए यमुना ओल्ड ब्रिज पर रेल यातायात को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. ट्रैफिक निलंबन की वजह से 2 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 19 के रूट में बदलाव किया गया है.
नई दिल्ली. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगभग 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार 31 तारीख को भी बैराज से 23901 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं नॉर्दन रेलवे की ओऱ से मिली जानकारी के मुताबिक खतरे को देखते हुए यमुना नदीं पर बने लोहे के पुल पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दी गई है. रेलवे ट्रैफिक संस्पेंड होने की वजह से 2 यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई जबकि 19 के रूट में बदलाव किया गया है. मंगलवार सुबह यमुना पर बने दिल्ली रेलवे ब्रिज का वाटर लेवल 206.00 मीटर दर्ज किया गया है.
बता दें कि बुरारी में यमुना में फंसे 7 बच्चे, 6 महिलाएं, 2 पुरुषों को सफलतापूर्वक बचाया लिया गया. इसी के साथ बवाना नहर में डूबी 35 साल की आशा नाम की महिला को भी बचाया गया. आशा राजा विहार बावाना सेक्टर-16 की निवासी है. रात 11 बजे युमना वॉटर लेवल 205.84 मीटर दर्ज किया गया है.
नॉर्दन रेलवे के CPRO के मुताबिक पुल पर अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ़्तार से ट्रेन चलेगी. बता दें कि रविवार देर रात लोहे के पुल को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद 27 ट्रेनों भी रद्द कर दी गई थी. जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया था. वहीं यमुना के बढ़ते जलस्तर के बाद दिल्ली के निचले इलाके में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है.
पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास, सतलुज, रावी, पथराला, यमुना और सोम नदी के उफान पर होने के कारण आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गया है. साथ ही यमुनानगर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. एक लाख अधिक क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बढ़े खतरे से निचले इलाकों को खाली करा लिया गया है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी भरने से लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा हिमाचल में भीषण बरसात के चलते हरियाणा और पंजाब की बरसाती नदियों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण बिजली परियोजनाओं पर उत्पादन बंद कर हो गया है. हिमाचल की चक्की नदी में पानी का स्तर बढऩे के चलते एयरपोर्ट को जाने वाली सड़का का एक पूरा हिस्सा बह गया है. बता दें कि इस सड़क को हाल ही में 70 लाख रुपये की लागत से बनवाया गया था. चिक्की नदी पर बना रेलवे पुल भी खतरे में दिखाई पड़ रहा है.
Delhi Flood Live Updates:
सुबह-09.00 बजे- मंगलवार को हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से शाम 6 बजे 19662 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे यमुना का जल स्तर और बढ़ रहा है. पानी छोड़े जाने से पहले यमुना का जल स्तर 206.05 मीटर दर्ज किया गया था.
19,662 Cusec water was released at 1800 hours from Haryana's Hathani Kund Barrage. Water level in Yamuna river was recorded at 206.05 m at 1800 hours.
— ANI (@ANI) July 31, 2018
04: 02- यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. राहत कैंप लोगों की मदद कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि यमुना का लेवल मंगलवार दोपहर 206.04 मीटर के स्तर पर पहुंच गया है. अभी यह और बढ़ सकता है. बता दें कि दिल्ली में 1978 में यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर रिकॉर्ड किया गया था.
2:25- यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के बाद नॉर्दन रेलवे ने यमुना ओल्ड ब्रिज पर रेलवे ट्रैफिक को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. इसकी वजह से 2 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है जबकि 19 पैसेंजर ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
11:00- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब खबर आ रही है कि हथिनीकुंड बैराज से और पानी नहीं छोड़ा जाएगा. अभी तक छोड़े गए पानी की वजह से हथिनीकुंड बैराज के जलस्तर का लेवल काफी कम हुआ है. अब देखना है कि खतरे के निशान से उपर चल रही यमुना नदीं में इसका असर कब दिखता है. विशेषज्ञों की माने तो अगर बारिश नहीं होती है तो यमुना के जलस्तर में गिरावट दर्ज हो सकती है.
8:49- हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. सोमवार सुबह 24992 क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है. मंगलवार सुबह दिल्ली यमुना रेलवे ब्रिज का वाटर लेवल 206.0 मीटर दर्ज किया गया है. वहीं नॉर्दन रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सोमवार की रात में पुल से ट्रेनों की आवाजही एक बार फिर बंद कर दी गई.
https://twitter.com/ANI/status/1024166702471434240
Delhi: River Yamuna continues to flow above danger mark, water level reaches 206 marks pic.twitter.com/GAjB3VW4kV
— ANI (@ANI) July 31, 2018
11:56- नॉर्दन रेलवे के CPRO के मुताबिक, रेलवे ने पुराने लोहे के पुल पर रेल सेवा दोबारा शुरू कर दिया है. पुल पर अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ़्तार से ट्रेन चलेगी. रेलवे इंजीनियर के मुताबिक ये पुल सुरक्षित है. हालांकि, ये हालात यमुना के वाटर लेवल पर निर्भर करता है, अगर जलस्तर ओर बढ़ेगा तो दोबारा रेल सेवा रोकी जा सकती है. कल देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर रेलवे ने लोहे के पुल पर रेल सेवा बन्द कर दी थी.
#UPDATE Rail traffic on old Yamuna bridge has been restored as water level of Yamuna is safe enough for passing of trains.Railways engineers are continuously monitoring the site and bridge health: CPRO Northern Railway, Nitin Chowdhary. #Delhi
— ANI (@ANI) July 30, 2018
10:30- रद्द की ट्रेनें और मार्ग परिवर्तित ट्रेनें इस प्रकार है.
1. ट्रेन नंबर 64051 जेसीओ 29.07.18 PWL-GZB परिवर्तित वाया TKJ – बी/पैनल
2. ट्रेन नंबर 54308 जेसीओ 30.07.18 परिवर्तित वाया दिल्ली-एनडीएलएस-एबीबी-जीजेडबी
3. ट्रेन नंबर 74025, 74026, 74027, 74028 जेसीओ 30.07.18 रद्द
4. ट्रेन नंबर 54539 जेसीओ 30.07.18 परिवर्तित वाया NZM-TKJ-SBB.
5. ट्रेन नंबर 18102 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित वाया DLI-NDLS-SBB.
6. ट्रेन नंबर 51909 जेसीओ 30.07.18 दूरी में कटौती EX-DSA.
7. ट्रेन नंबर 64104 जेसीओ 30.07.18 दूरी में कटौती EX-GZB.
8. ट्रेन नंबर 19031 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित वाया DEE-NDLS-GZB.
9. ट्रेन नंबर 14556 जेसीओ 30.07.18 परिवर्तित DLI-NDLS-GZB.
10. ट्रेन नंबर 15484 जेसीओ 30.07.18 परिवर्तित DLI-NDLS-GZB.
11. ट्रेन नंबर 14044 जेसीओ 30.07.18 परिवर्तित DLI-NDLS-GZB.
12. ट्रेन नंबर 12312 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित DLI-NDLS-GZB.
13. ट्रेन नंबर 64402 जेसीओ 30.07.18 रद्द
14. ट्रेन नंबर 74021 जेसीओ 30.07.18 और 74024 रद्द
15. ट्रेन नंबर 15910 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित DLI-NDLS-GZB.
16. ट्रेन नंबर 64152 जेसीओ 30.07.18 दूरी में कटौती EX-GZB.
17. ट्रेन नंबर 64421, 64003, 64004, 64411, 64408 जेसीओ 30.07.18 रद्द
18. ट्रेन नंबर 64414, 64423, 64430, 64425, 64432, 64433 जेसीओ 30.07.18 रद्द. ट्रेन संख्या 64002 अब दिल्ली स्टेशन की जगह नई दिल्ली पहुंचेगी.
19. ट्रेन नंबर 64420 जेसीओ 30.07.18 परिवर्तित SBB-NZM.
20. ट्रेन नंबर 19610 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित NPNL/B-PNL-NDLS-DEE.
21. ट्रेन नंबर 15707 जेसीओ 28.07.18 परिवर्तित NDLS – SZM.
22. ट्रेन नंबर 54075 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित वाया SBB-NDLS – DLI.
23. ट्रेन नंबर 15014 जेसीओ 29.0718 परिवर्तित वाया NDLS – DEE.
24. ट्रेन नंबर 13413 जेसीओ 28.07.18 परिवर्तित वाया SBB- NZM- कुछ देर के लिए रद्द NZM ECR NUR
25. ट्रेन नंबर 14217 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित वाया NDLS-SZM.
26. ट्रेन नंबर 51906 जेसीओ 30.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई DSA, 51909 EX DSA
27. ट्रेन नंबर 64101 जेसीओ 30.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई DSA, ECR DSA DN लूप लाइन
28. ट्रेन नंबर 14723 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित NDLS-DKZ
29. ट्रेन नंबर 14055 जेसीओ 27.07.18 परिवर्तित वाया SBB-NDLS-DLI.
30. ट्रेन नंबर 54058 जेसीओ 30.07.18 रद्द.
31. ट्रेन नंबर 64437 जेसीओ 30.07.18 रद्द.
32. ट्रेन नंबर 12225 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित NDLS-DLI.
33. ट्रेन नंबर 14205 जेसीओ 29.07.18 SBB-ANVT कुछ देर के लिए रोक दी गई है ANVT स्टेशन पर.
34. ट्रेन नंबर 14207 जेसीओ 29.07.18 SBB-ANVT कुछ देर के लिए रोक दी गई है ANVT स्टेशन पर.
35. ट्रेन नंबर 14042 जेसीओ 29.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई है DSA-ECR वाया NZM से DEE.
36. ट्रेन नंबर 51914 जेसीओ 30.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई है DSA-51905 S/O EX-GZB.
37. ट्रेन नंबर 64111 जेसीओ 30.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई है DSA ECR – GZB स्टेशन पर
38. ट्रेन नंबर 64417 जेसीओ 30.07.18 रद्द लिंक 64152 S/O EX-GZB.
39. ट्रेन नंबर 54474 जेसीओ 30.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई है SBB RAKE NOLI FOR 54475 EX-NOLI पर.
40. ट्रेन नंबर 64558 जेसीओ 30.07.18 और 64561 जेसीओ 30.07.18 रद्द
41. ट्रेन नंबर 64103 जेसीओ 30.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई है DSA, 64404 जेसीओ 30.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई है EX-DSA.
42. ट्रेन नंबर 74022 जेसीओ 30.07.18, कुछ देर के लिए रोक दी गई है DSA स्टेशन पर. ECR परिवर्तित वाया SBB से DLI के लिए 74003.
43. ट्रेन नंबर 64439, 64406, 64401, 64434, जेसीओ 30.07.18 रद्द
44. ट्रेन नंबर 64560 जेसीओ 30.07.18 रेगुलेटेड 60 इन SRE-GZB सेक्शन वाया SBB TKJ- NDLS-DLI.
45. ट्रेन नंबर 64581 जेसीओ 30.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई है GZB स्टेशन पर, 64559 जेसीओ 30.07.18 कुछ देर के लिए रोक दी गई है EX-GZB स्टेशन पर
46. ट्रेन नंबर 54059 जेसीओ 29.07.18 रद्द
47. ट्रेन नंबर 54060 जेसीओ 30.07.18 रद्द
48. ट्रेन नंबर 54307 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित SBB-NDLS-DLI.
49. ट्रेन नंबर 51912 जेसीओ 29.07.18 परिवर्तित NOLI A/PNL-B/PNL-NDLS-DLI.
9:48- यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. केजरीवाल सरकार ने पहले ही दिल्ली के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दे चुके हैं. लेकिन परेशानी की बात ये हैं कि हथिनीकुंड बैराज से हर दिन कुछ न कुछ पानी छोड़ा जा रहा है. जैसे-जैसे पानी यमुना में आ रहा है वैसे-वैसे जलस्तर बढ़ते जा रहा है.
9:10- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री कैलाश गहलोत को निर्देश दिए हैं कि वो अपने सभी अधिकारियों के साथ बाढ़ के खतरे वाले नीचले इलाकों का दौरा करें और इस बात को सुनिश्चित करें सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. वही कैलाश गहलोत ने कहा है कि वे 9.30 बजे डिविजन कमिश्नर के साथ बाढ़ से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों का जायजा लेंगे.
Will visit this area around 9.30 am along with Div Com and other officers to ensure that all arrangements are in place. https://t.co/vIiz1CBWsZ
— Kailash Gahlot (@kgahlot) July 30, 2018
Directed Kailash Gehlot ji, Minister-in-charge, to visit the area alongwith all officers and ensure proper arrangements. https://t.co/baelUjCsJT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 30, 2018
8:56-– पुल बंद होने के बाद रेलवे ने 14 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को नई दिल्ली रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है. जबकि शहादरा, निजामुद्दीन और आनंद विहार से चलने वाली 3 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 7 पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. जबकि दिल्ली शहादरा और गाजियाबाद से चलने वाली 8 ट्रेनों को अलगी सूचना तक रद्द कर दिया गया है.
The old Yamuna bridge 'Loha Pul' has been temporary closed for rail traffic as water level has reached at 205.53 marks: Indian Railways. #Delhi pic.twitter.com/dZyProipTB
— ANI (@ANI) July 30, 2018
8:40- दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पुरानी दिल्ली में यमुना नदी पर बना लोहे वाला पुल को बंद करने की वजह से 27 यात्री ट्रेने रद्द कर दी गई हैं. जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. बता दें कि यमुना इस समय खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. यमुना के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली रेलवे ब्रिज पर सोमवार सुबह यमुना का वाटर लेवल 205.66 मीटर दर्ज किया गया है
#UPDATE Due to closure of Yamuna bridge, 27 passenger trains have been cancelled and 7 trains diverted. https://t.co/4z9EnccX1C
— ANI (@ANI) July 30, 2018
06:25- यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. नदी से सटे इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. दिल्ली प्रशासन यमुना के किनारे बने घरों को खाली करा रहा है. हालात का जायजा लेने के लिए आज दोपहर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया निजामुद्दीन ब्रिज पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों से घरों को खाली करने की अपील की. बता दें कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से शनिवार को 5 लाख क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है जो रविवार रात तक दिल्ली पहुंचेगा. दिल्ली प्रशासन आशंका जता रही है कि आज रात यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ जाएगा, जिससे यह आसपास रह रहे लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है. एहतियातन प्रशासन तेजी से घरों को खाली करा रहा है. इलाके के लोगों के लिए राहत कैंप भी लगाए गए हैं.
05:40- यमुना नदी के किनारे रहने वाले तहजीब कहते हैं कि उनके पास इस छत के अलावा और कुछ भी नहीं है. अगर यह भी उनके सिर पर नहीं रहेगी तो वह कहां जाएंगे. नदी से सटे एक अन्य इलाके में रहने वाले दिनेश का कहना है कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से उनका परिवार जरूर प्रभावित हुआ है. वह लोगों द्वारा फेंके गए सिक्के व अन्य कीमती सामान आदि को नदी से निकालकर अपने परिवार का पेट पालते हैं. खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से वह नदी में नहीं जा पा रहे हैं.
04:30- पूर्वी दिल्ली के एडीएम अजय कुमार ने कहा, ‘यमुना नदी का खतरे का निशान 204.83 लेवल है लेकिन इस समय यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस समय यमुना का लेवल 205.5 है और यह लगातार बढ़ रहा है. रविवार रात तक इसके और अधिक बढ़ने की संभावना है. हम नदी से सटे इलाकों में रह लोगों को निकाल रहे हैं. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रिलीफ कैंप भी लगाए गए हैं. मैं समझता हूं कि अभी तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.’
Danger level of Yamuna is 204.83 & current water level is 205.5 & is still rising & will continue to rise throughout the night. We're evacuating people & have also put relief camps which have all facilities. Till now, I think situation is under control: Ajay Kumar,ADM, East Delhi pic.twitter.com/N6MY0U6SQz
— ANI (@ANI) July 29, 2018
02ः40- दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार दोपहर निजामुद्दीन पुल और यमुना नदी से सटे इलाकों के दौरे पर निकले. बाढ़ के खतरे को देखते हुए वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से जगह खाली करने की अपील की है.
Delhi: Deputy CM Manish Sisodia reaches Nizamuddin Bridge to request people to evacuate the places along banks of Yamuna river where water level is rising pic.twitter.com/x3N8oqaTZG
— ANI (@ANI) July 29, 2018
#WATCH Yamuna river continues to flow above danger mark in Delhi pic.twitter.com/iiIh3RJ3lk
— ANI (@ANI) July 29, 2018
09.00- दिल्ली में हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है लेकिन इसके साथ ही हरियाणा के यमुनानगर में भी बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से इलाके को खाली करने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं. राज्य सरकार अधिकारियों से लगातार हालात की जानकारी ले रही हैं.
08.00- आज सुबह हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से दिल्ली में 253739 क्यूसेक्स पानी और छोड़ा गया है जिससे यमुना का जलस्तर और बढ़ गया है. पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज के पास यमुना नदी का जल स्तर आज सुबह सात बजे तक 205.46 मीटर दर्ज किया गया था जो पानी छोड़े जाने के बाद बढ़कर 205.50 मीटर हो चुका है. अधिकारी इस पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं. इसके साथ ही हरियाणा से भी इस मुद्दे पर बात की जा रही है.
07.00- दिल्ली के निचले इलाकों में हरियाणा से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल ने एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई है. इससे पहले उन्होंने कई इलाकों में जाकर निचले इलाकों में की जा रही राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को वहां से निकालने की कवायद की जा रही है.
10.00- हरियाणा के हाथनीकुंड बैराज से करीब 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विभागों की इमरजैंसी मीटिंग बुलाई है. अनुमान जताया जा रहा है कि यह पानी रविवार शाम तक दिल्ली पहुंचेगा. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य और शहरी विकास मंत्री ने दिल्ली के निचले इलाके वाले इलाकों में पानी के प्रवेश करने के बाद की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को सूचित किया कि वे तैयार रहें और ऐसी किसी भी स्थिति के लिए सतर्क हैं. उन्होंने बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
9.45 बजे- मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष आपातकालीन फोन नंबर 1077 का विज्ञापन करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सकें और सहायता मांग सकें. बाढ़ की स्थिति से निपटने में लगी संबंधित एजेंसियों ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि निचले इलाकों में से लोगों को निकालने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और उन्होंने लोगों को खाली करने के लिए तंबू लगाने शुरू कर दिए हैं.
9.25 बजे- मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बिजली, अच्छा भोजन और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए और उनकी देखभाल करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जानी चाहिए. किसी भी तरह की चिकित्सा आपात स्थिति के लिए लोगों को स्थानांतरित करने के लिए आपातकालीन चिकित्सा दल भी कार्यरत रहेंगे.
9.00 बजे- हथिनी कुंड बैराज से 492351 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके चलते दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज के पास वाटर लेवल 205.36 मीटर पहुंच गया है. दिल्ली के निचले इलाकों में आधी रात तक पानी की वजह से बाढ़ की आशंका है.
5.00 बजे- शाम पांच बजे तक पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज के पास वाटर लेवल 204.83 मीटर था. हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद से ही तीसरे स्तर की वार्निंग जारी कर दी गई थी.
दिल्ली के मंडावली में तीन बहनों की भूख से मौत, दिल्ली महिला आयोग और केजरीवाल सरकार ने लिया संज्ञान
Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसी हालत, भयंकर जाम, गाजियाबाद में सड़क धंसी