नई दिल्ली. बीते शनिवार को गो एयर की फ्लाइट से दिल्ली से पटना जा रहे एक शख्स ने बीच हवा में एरोप्लेन की दरवाजा खोलने कर रहा था. दरअसल शख्स को लगा कि वह वाशरूम का दरवाजा है. व्यक्ति को दरवाजा खोलने की कोशिश करता देख बाकी यात्री घबरा गए और चीखने लगे. इतने में केबिन क्रू ने पहुंचकर थोड़े झगड़े के बाद उसे पीछे की ओर खींच लिया. पटना के कंकड़बाग के रहने वाले शख्स की पूरे रास्ते निगरानी की गई कि कहीं वो दोबारा ऐसी कोशिश न करे. गोएयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डेक्कन हेराल्ड को सोमवार को बताया कि फ्लाइट के पटना पहुंचते ही शख्स को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. सीआईएसएफ ने शख्स को पुलिस को सौंप दिया जिसने उसे हिरासत में ले लिया.
लगभग 20 की उम्र के शख्स ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने बाथरूम का दरवाजा समझकर फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी. उसे समझने में दिक्कत हुई थी और कुछ नहीं. शख्स राजस्थान के अजमेर में एक निजी बैंक में काम करता है और वह पहली बार हवाई जहाज में सफर कर रहा था. हालांकि बाद में शख्स को छोड़ दिया गया.
इसी साल मई में इसी तरह की घटना में, एक चीनी यात्री ने विमान की आपातकालीन खिड़की को खोल दिया था क्योंकि केबिन ‘बहुत भरा हुआ और गर्म था’. उन्होंने दक्षिणी शहर सान्या से उड़ान भरने के बाद दरवाजा खोल दिया था.
जेट एयरवेज का ऐलान: इकोनॉमी क्लास को 25 सितंबर से नहीं मिलेगा फ्री खाना
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…