Advertisement

Flight Late: फ्लाइट्स लेट, ट्रेनों की रफ्तार पर आज भी ब्रेक, ठंड-कोहरे का डबल अटैक

नई दिल्ली: उत्तर भारत के अधिकतर राज्य घने कोहरे में प्रवेश हैं. वहीं मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में सर्दी के बीच घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की काफी परेशानियां बढ़ा दी हैं. घने कोहरे और शीतलहर से एक तरफ जहां ट्रेनों की रफ्तार स्थिर है तो दूसरी तरफ फ्लाइट्स भी प्रभावित […]

Advertisement
Flight Late: फ्लाइट्स लेट, ट्रेनों की रफ्तार पर आज भी ब्रेक, ठंड-कोहरे का डबल अटैक
  • January 21, 2024 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: उत्तर भारत के अधिकतर राज्य घने कोहरे में प्रवेश हैं. वहीं मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में सर्दी के बीच घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की काफी परेशानियां बढ़ा दी हैं. घने कोहरे और शीतलहर से एक तरफ जहां ट्रेनों की रफ्तार स्थिर है तो दूसरी तरफ फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं. ठंड-कोहरे के चलते कई उड़ानों को रद्द किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में ठंड और घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें स्थगित

आपको बता दें कि ठंड और घने कोहरे की वजह से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है, वहीं कुछ फ्लाइट्स कैंसिल भी की गई हैं. दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पंजाब के पटियाला में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई, जबकि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही. इसके अलावा सफदरजंग में 200 मीटर और पालम में 50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई. वहीं हरियाणा के चंडीगढ़ में 25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, राजस्थान के बीकानेर और चूरु में 50 मीटर, झांसी और बरेली में 25 मीटर, मध्य प्रदेश के सतना में 50 मीटर और भोपाल में 25 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है।

कोहरे के कारण लेट चल रहींं ये ट्रेनें

छवि

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement