Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेकेंड AC से सस्ता हो सकता है फ्लाइट का किराया, जेट ईंधन की कीमतों में आई भारी गिरावट

सेकेंड AC से सस्ता हो सकता है फ्लाइट का किराया, जेट ईंधन की कीमतों में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली: महीने की पहली तारीख को आम लोगों और एयरलाइन कंपनियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. लगातार दो महीने तक विमान ईंधन में बढ़ोतरी के बाद सितंबर महीने में गिरावट देखी गई है। जिसके बाद हवाई किराए में कमी की संभावनाएं बढ़ गई हैं. जेट ईंधन बढ़ने से एयरलाइन कंपनियों की […]

Advertisement
  • September 1, 2024 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: महीने की पहली तारीख को आम लोगों और एयरलाइन कंपनियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. लगातार दो महीने तक विमान ईंधन में बढ़ोतरी के बाद सितंबर महीने में गिरावट देखी गई है। जिसके बाद हवाई किराए में कमी की संभावनाएं बढ़ गई हैं. जेट ईंधन बढ़ने से एयरलाइन कंपनियों की लागत बढ़ जाती है. जिसके चलते उन्हें हवाई किराया बढ़ाना पड़ा है. विमान ईंधन में कटौती के बाद कंपनियों को टिकट के दाम कम करने की आजादी मिल गई है. आज यानि (1 सितंबर) से विमान ईंधन यानी एटीएफ के दामों में 4,495 रुपये प्रति किलोलीटर की भारी कटौती की गई है.

इतना सस्ता हुआ ATF

1. अगस्त महीने में देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. यानी कीमतों में 4,495.5 रुपये प्रति किलोलीटर की गिरावट आई है.

2. अगस्त महीने में मुंबई में एटीएफ की कीमत 91,650.34 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 87,432.78 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. यानी कीमतों में 4,217.56 रुपये प्रति किलोलीटर की गिरावट आई है.

3. अगस्त महीने में कोलकाता में एटीएफ की कीमत 1,00,520.88 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 96,298.44 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. यानी कीमतों में 4,222.44 रुपये प्रति किलोलीटर की गिरावट आई है.

4. अगस्त महीने में चेन्नई में एटीएफ की कीमत 1,01,632.08 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 97,064.32 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. इसका मतलब है कि कीमतों में 4,567.76 रुपये प्रति किलोलीटर की गिरावट आई है.

हवाई किराया कम हो सकता….

सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की शुरुआत में विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं। कंपनियां बाजार की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमत घटाने या बढ़ाने का फैसला करती हैं. विमानन कंपनियों का सबसे बड़ा खर्च ईंधन पर होता है. एटीएफ दरों में बदलाव का असर विमानन किरायों पर दिख सकता हैं. आज से बड़ी कटौती के बाद आने वाले दिनों में विमान किराए में कटौती हो सकती है.

Also read….

आज से लागू होंगे नए नियम, 5 बड़े बदलावों का जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें डिटेल

 

Advertisement