गुवाहाटी। पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ की पहली लहर आ गई है. राज्य के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. लखीमपुर जिले के 19 गांवों में सिंगार नदी के बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके चलते करीब 20 हजार लोग प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी है. […]
गुवाहाटी। पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ की पहली लहर आ गई है. राज्य के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. लखीमपुर जिले के 19 गांवों में सिंगार नदी के बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके चलते करीब 20 हजार लोग प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी है.
बाढ़ की वजह से लखीमपुर गांव बुरी तरह से प्रभावित है. बाढ़ के पानी की वजह से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, इसके साथ ही कई संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचा है. राहत-बचाव कार्य में जुटे कर्मचारियों ने कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है. जानकारी के मुताबिक, जिले के 19 गांव बाढ़ के पानी की वजह से पूरी तरह जलमग्न हैं.
#WATCH | Several villages were inundated in the flood waters of the Singora River, following heavy rainfall in Assam's Lakhimpur district.
The flood waters have damaged several houses and other properties in the area. After flood waters entered into their homes, several… pic.twitter.com/iBRzdusmIA
— ANI (@ANI) June 14, 2023
लखीमपुर के साथ ही विश्वनाथ, दरांग, डिब्रूगढ़, धेमाजी, दीमा हसाओ, गोलागाट और अन्य जिले भी बाढ़ से प्रभावित है. इन जिलों के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है, जिसकी वजह से लोगों को दूसरा जगह पर शिफ्ट होना पड़ा है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के वजह से तटबंधों, पुलों, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचों को भी काफी नुकसान पहुंचा हैं.