श्रीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौर पर है। आज दौरे के दूसरे के दिन अमित शाह वैष्णों देवी के दर्शन के बाद राजौरी की जनसभा में करेंगें। जनसभा के दौरान वह जम्मू-कश्मीर के एक बड़े तबके पहाड़ी समुदाय को बड़ी सौगात देने की घोषणा कर सकतें हैं। बीजेपी को मिलेगा फायदा पहाड़ी समुदाय […]
श्रीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौर पर है। आज दौरे के दूसरे के दिन अमित शाह वैष्णों देवी के दर्शन के बाद राजौरी की जनसभा में करेंगें। जनसभा के दौरान वह जम्मू-कश्मीर के एक बड़े तबके पहाड़ी समुदाय को बड़ी सौगात देने की घोषणा कर सकतें हैं।
पहाड़ी समुदाय को एसटी स्टेटस दिए जाने की मांग कई साल से चली आ रही हैं। जिसे लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री बड़ा ऐलान कर सकते हैं। आसार है कि इस घोषणा के बाद आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा को बड़ा फायदा मिल सकता है। जम्मू कश्मीर के पहाड़ी समुदाय करीब 5 जिलों में अपना प्रभाव रखते हैं, वहीं करीब 10 ऐसी विधानसभा सीटों पर गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में अगर पहाड़ी समुदाय को एसटी का स्टेटस मिलता है, तो यह विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए गेम चेंजर कदम साबित होगा।
गौरतलब है कि केन्द्रीय गृहमंत्री के द्वारा पहाड़ी समुदाय को एसटी घोषित करने से फैसले से बीजेपी को फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि धारा 370 हटाने के बाद पहाड़ी समाज को लेकर ओबीसी कमीशन गठित किया गया, जिसने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। और इस रिपोर्ट में उन्हें एसटी स्टेटस दिए जाने का जिक्र है।
जम्मू-काश्मीर में पहाड़ी बोलने वाली करीब 4 लाख से ज्यादा आबादी 1965 से एसटी स्टेटस मांग कर रही है। सूत्रों के अनुसार 1965 में जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से एसटी स्टेटस दिए जाने के लिए कई जातियों की लिस्ट भारत सरकार को भेजी थी, जिसमें गुर्जर, बकरवाल एवं अन्य जातियां शामिल थीं। सरकार ने कारवाई स्वरूप गुर्जर, बकरवाल समेत अन्य जातियों को एसटी स्टेटस दे दिया। वहीं पहाड़ी बोली बोलने वाले एक बड़े समाज को इसमें शामिल नहीं किया गया और तभी से ये लोग लगातार एसटी स्टेटस दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह का आज का कार्यक्रम
अमित शाह आज सुबह 10 बजे रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा जाएंगे
उसके बाद सुबह 11:30 राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
जम्मू में शाम 4:30 बजे नए विकास परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे