तिरुवनंतपुरम। आज केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई। प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही प्रधानमंत्री ने वॉटर मेट्रो की भी शुरूआत की। बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर केरल पहुंचे। सोमवार को उन्होंने कोच्चि में भव्य रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूलों की बारिश की।
केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी। 16 कोच वाली ये हाई स्पीड ट्रेन राज्य के 11 जिलों को कवर करेगी, जिसमें तिरुवनंतपुरम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को थेवारा के सेक्रेड हार्ट कॉलेज में एक विशाल युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए केरल की मौजूदा और पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा और कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट राज्य के विकास में बाधक बन रहे हैं। पीए मोदी ने केरल के लोगों से राज्य की मौजूदा दो विचारधाराओं को हराने की बात कही।
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…