नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की सीमा पर हर साल होने वाले चमलियाल मेले को जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के कारण इस साल स्थगित कर दिया है. बता दें कि आजादी के बाद ऐसा 70 सालों में पहली बार होगा जब सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में ये मेला नहीं लगाया जाएगा. ये मेला 28 जून को लगना था लेकिन पिछले 13 जून को जीरो लाइन पर चमलियाल क्षेत्र में ही पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा गोलीबारी की गई जिसमें बीएसएफ के चार जवान शहीद गए थे. इसमें तीन अधिकारी भी शामिल थे.
गौरतलब है कि हर सीमा के दोनों तरफ बाबा चमलियाल की मजार पर ये मेला लगता है. सात दिनों तक चलने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालू जुटते हैं. सीमा पर इस मेले के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स हर साल दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर देते हैं तो बीएसएफ की तरफ से प्रसाद के रूप में उन्हें शक्कर (मिट्टी) व शरबत (पानी) दिया जाता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा. पाकिस्तान की सीज फायर की इस हरकत के चलते श्रद्धालुओं को य़े भुगतना पड़ रहा है.
दरगाह प्रबंधन के साथ पंचायत दग-छन्नी के लोगों ने भी प्रशासन द्वारा मेला न कराए जाने के फैसले का समर्थन किया है. हालांकि इससे दोनों ही देशों को लाखों श्रद्धालुओं को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. सीमा के हालातों के मद्देनजर गुरुवार को जिला आयुक्त सांबा आरएस तारा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. इसी बैठक में इस साल मेला न कराने का फैसला लिया गया.
इसके अलावा एसएसपी सांबा अनिल मंगोत्रा ने कहा है कि सीमा पर जो कुछ भी हाल में हुआ इसका मेले पर बुरा असर पड़ने के पूरे आसार थे. हमें मेला स्थगित होने का खेद है. प्रशासन के इस फैसले को श्रद्धालु अपनी आस्था के विरूद्ध बिल्कुल भी न समझें.
पानी की किल्लत से जूझ रहे राजस्थान में तैनात BSF जवान, प्यास बुझाने को करते हैं 125 किलोमीटर का सफर
दिल्ली: मुस्लिम लड़की से प्यार करने पर काटा हिंदू लड़के का गला, इलाके में बढ़ा सांप्रदायिक तनाव
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…