नई दिल्ली। भारत (India) ने यूएई (UAE),इजराइल (Israel) और अमेरिका (America) के साथ में एक नई साझेदारी शुरु की है, इस स्क्वाड का नाम I2U2 दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि आज एशिया में भारत की भागीदारी के साथ बने दूसरे क्वाड यानि I2U2 की पहली शिखर बैठक होने जा रही है. वहीं, ये बैठक डिजिटल माध्यम से होगी.
विदेश मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज I2U2 की वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे. भारत के साथ I2U2 की इस वर्चुअल समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, इजराइल के प्रधानमंत्री येर लापिद, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान भी मौजूद रहेंगे. वहीं, चारो देश के नेता आर्थिक, समाजिक और ढांचागत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चर्चा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक इस क्वाड सम्मेलन पर जोर देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इज़राइल की राजधानी तेल अवीव से शानिल होंगे. इस दौरान जो बाइडन के साथ इजराइल के पीएम येर लापिद भी मौजूद रहेंगे, वहीं संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मुहम्मद बिन ज़ायद अल नाह्यान इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे.
बता दें कि इस बैठक से पता लगता है कि चारों देशों के नेता आर्थिक, समाजिक और ढांचागत सहयोग को बढ़ावा देंगे. ये चारो नेता खास तौर पर परिवहन, अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश के नए आयाम पर चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि इस नए क्वाड ग्रुप I2U2 का उद्देश्य प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी के साथ निवेश और आधारभूत ढांचे की क्षमता का विकास करना है।
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता
अजित पवार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम…
हाल ही में एक शादी का निमंत्रण कार्ड वायरल हो रहा है जो अपने अनोखे…
आईसीसी ने एक और निर्णय लिया है, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए…
नितिन गडकरी ने कहा कि बच्चे पैदा करना और उनका पालन-पोषण करना माता-पिता का कर्तव्य…
दो कुत्तों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कुछ ऐसा…
इस वायरल वीडियो में एक पान वाला महिला को फायर पान दिखा रहा होता है।…