Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Solar Eclipse 2019: जनवरी 2019 में पड़ेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानें इस दिन दान का महत्व

Solar Eclipse 2019: जनवरी 2019 में पड़ेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानें इस दिन दान का महत्व

Solar Eclipse 2019: साल 2019 का पहला सूर्याग्रहण पौष महीने की कृष्ण शनैश्चरी अमावस्या के दिन पड़ने जा रहा है. कैलेंडर के अनुसार बात करें तो यह सूर्य ग्रहण 5 और 6 जनवरी के बीच लगेगा. इतना ही नहीं अगले साल सिर्फ 1 ही नहीं बल्कि पांच बार ग्रहण लगेगा जिनमें तीन सूर्य और दो चंद्रग्रहण लगेंगे.

Advertisement
First Solar Eclipse 2019
  • December 18, 2018 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Solar Eclipse 2019: साल 2019 की शुरूआत सूर्य ग्रहण के साथ होने जा रही है. पहले महीने जनवरी के पहले सप्ताह की 5 तारीख की आधी रात से शुरू होकर 6 जनवरी तक रहेगा. साल का पहला सूर्याग्रहण पौष महीने की कृष्ण शनैश्चरी अमावस्या के दिन पड़ेगा. इसी वजह से इस ग्रहण का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. दरअसल अगर ग्रहण शनैश्चरी अमावस्या के दिन पड़ता है तो इस दिन जप-पाठ, दान और स्तोत्र-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थस्नान, हवन आदि का महात्मय अधिक हो जाता है.

ग्रहण शनैश्चरी अमावस्या पर पड़ने के कारण आपको सलाह दी जा रही है कि ग्रहण वाले दिन सूर्य अस्त से पहले दान योग्य सभी चीजों को समेटकर रख लें, जिसके बाद जब ग्रहण खत्म हो जाए तो सभी चीजों को जरूरतमंद लोगों को दान कर दें.

इन जगहों पर दिखेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण
यूं तो साल की शुरूआत में पड़ने वाला यह ग्रहण काफी समय तक रहेगा लेकिन खास बात है कि भारत में लोग इसे नहीं देख सकेंगे. यह ग्रहण सिर्फ यूरोप, मध्य एशिया, अफ्रीका और अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखेगा. हालांकि ग्रहण वाले दिन शनैश्चरी अमावस्या भी होगी जिस वजह से इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना और दान -पुण्य़ करना काफी ज्यादा शुभ माना जाएगा.

2019 में कुल 5 ग्रहण पड़ेंगे (Solar Eclipse 2019 effects)
जनवरी 2019 में पड़ने जा रहे सूर्य ग्रहण के समेत इस पूरे साल 5 ग्रहण पड़ेंगे. इनमें तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण शामिल होंगे. सबसे पहला सूर्यग्रहण 5 जनवरी मध्य रात्रि से 6 जनवरी तक रहेगा. साथ ही जनवरी के महीने में ही एक ग्रहण 21 जनवरी को होगा जो दिन के समय लगेगा. हालांकि यह सूर्य नहीं बल्कि चंद्रग्रहण होगा.

Malmas 2018: 16 दिसंबर से सूर्यदेव करेंगे धनु राशि में प्रवेश, शुरू होगा धनु मलमास, जानें इसका असर

Rashifal 2019: वार्षिक राशिफल 2019, जानिए नए साल पर किस राशि के लोगों को मिलेगा लाभ किसे होगा नुकसान

Tags

Advertisement