• होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले पद छीना, अब पार्टी से निकाला… भतीजे आकाश से इतना क्यों गुस्सा हैं मायवाती, जानें अंदर की बात

पहले पद छीना, अब पार्टी से निकाला… भतीजे आकाश से इतना क्यों गुस्सा हैं मायवाती, जानें अंदर की बात

मायावती ने रविवार को दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आनंद कुमार और रामजी गौतम अब बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Akash Anand-Mayawati
inkhbar News
  • March 3, 2025 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायवाती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया है। सोमवार-3 मार्च को मायावती ने आकाश को पार्टी से बाहर करने का ऐलान किया। इससे पहले रविवार-2 मार्च को बसपा के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि अब वो जीते-जी किसी भी व्यक्ति को अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं करेंगी।

आकाश को क्यों निकाला गया?

बता दें कि आकाश आनंद की बसपा से छुट्टी होने की वजह उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ बने हैं। मायावती ने रविवार को कहा कि अशोक सिद्धार्थ को हमने पार्टी और मूवमेंट के हित में बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अशोक ने यूपी समेत पूरे देश में बसपा को गुटों में बांटा और पार्टी को कमजोर करने की कोशिश है।

मायावती ने कहा कि जहां तक आकाश आनंद की बात है, तो यह बात सभी को पता है कि उनकी (आकाश) शादी अशोक सिद्धार्थ की बेटी से हुई है। अब जब अशोक सिद्धार्थ को बसपा से बाहर कर दिया गया है तो फिर यह देखना जरूरी है कि उनकी बेटी पर उनके विचारों का कितना ज्यादा असर पड़ता है और फिर वो आकाश आनंद को कितना ज्यादा प्रभावित करती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पार्टी के हित में हमने आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है।

दो नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाए

मायावती ने रविवार को दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आनंद कुमार और रामजी गौतम अब बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि आनंद कुमार मायावती के भाई और आकाश आनंद के पिता हैं।

यह भी पढ़ें-

भतीजे आकाश की लोकप्रियता देखकर डर गईं बुआ मायावती, बसपा में बवंडर की असली 3 वजह तो ये है!

Tags

bsp