Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से, जानें 10 दिनों के दौरान क्या-क्या होगा

18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से, जानें 10 दिनों के दौरान क्या-क्या होगा

नई दिल्ली: कल यानी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान 10 दिनों में कुल 8 बैठकें होंगी. मालूम हो कि 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ लेने के साथ ही 18वीं लोकसभा का कामकाज शुरू […]

Advertisement
18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से, जानें 10 दिनों के दौरान क्या-क्या होगा
  • June 23, 2024 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: कल यानी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान 10 दिनों में कुल 8 बैठकें होंगी. मालूम हो कि 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ लेने के साथ ही 18वीं लोकसभा का कामकाज शुरू हो गया है.

10 दिन में क्या-क्या होगा…

बता दें कि संसद सत्र के शुरुआत के दो दिन यानी 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद 26 जून को लोकसभा के स्पीकर के लिए चुनाव होगा. फिर 27 जून को उच्च सदन यानी राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू होगा. इसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लोकसभा-राज्यसभा के संयुक्त सत्र में संबाधित होगा. फिर प्रधानमंत्री मोदी सदन में बोलेंगे.

सिलसिलेवार तरीके से जानें

[24-25 जून]- सत्र के शुरुआती दो दिन नए सांसदों का शपथ ग्रहण होगा.

[26 जून]- नए स्पीकर का चुनाव होगा.

[27 जून]- राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू होगा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा.

[28 जून]- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराएंगे.

[1- 3 जुलाई]- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात, जानें क्यों अहम है यह मीटिंग

Advertisement